Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:52 IST, May 23rd 2024

'इंपैक्ट प्लेयर नियम के कारण नहीं', क्वालीफायर 2 में पहुंचने के बाद अश्विन ने क्यों कहीं ये बात

भारत के अनुभवी स्पिनर और राजस्थान रॉयल्स के सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने IPL के इंपैक्ट प्लेयर नियम को लेकर बड़ा बयान दिया है।

रविचंद्रन अश्विन का इंपैक्ट प्लेयर नियम पर बयान | Image: Jio Cinema

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में इंपैक्ट प्लेयर रूल को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस नियम की काफी आलोचना भी हो रही है। रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक इस पर अपनी राय रख चुके हैं और इस बीच अब भारत के अनुभवी स्पिनर और राजस्थान रॉयल्स के सदस्य रविचंद्रन अश्विन ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। 

दरअसल रविचंद्रन अश्विन IPL के मौजूदा सीजन में बड़े स्कोर के लिए सिर्फ इंपैक्ट प्लेयर नियम को कारण नहीं मानते। भारत के इस दिग्गज स्पिनर ने इसका श्रेय बल्लेबाजों के विकास को दिया है। अश्विन ने साथ ही गेंदबाजों से अपील की कि वो खेल की डिमांड को पूरा करने के लिए अपने बल्लेबाजी कौशल पर भी काम करें।

रिकॉर्डतोड़ रहा IPL 2024 सीजन

बता दें कि IPL का मौजूदा सीजन रिकॉर्डतोड़ रहा है। सीजन में कुछ शानदार बल्लेबाजी रिकॉर्ड बने हैं। लीग चरण में टीमों ने 41 बार 200 रन के आंकड़े को पार किया, जबकि 8 मौकों पर 250 से ज्यादा रन बने। IPL में रिकॉर्ड 287 रन का टीम स्कोर मौजूदा सत्र में ही बना।

इंपैक्ट प्लेयर नियम पर क्या बोले अश्विन?

अश्विन ने बुधवार को अहमदाबाद में एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पर राजस्थान रॉयल्स की 4 विकेट से जीत के बाद IPL के डिजिटल ब्रॉडकास्टर ‘जियो सिनेमा’ से कहा- 

अगर इंपैक्ट प्लेयर नियम नहीं होता तो भी स्कोर इतने ही अधिक बनते। मेरे नजरिए से बल्लेबाजों में अब ज्यादा आत्मविश्वास है और हर जगह पिचों का मानकीकरण किया गया है। भविष्य में सभी गेंदबाजों को हिटर बनना होगा , क्योंकि हम जानते हैं कि चाहे हम कितनी भी अच्छी गेंदबाजी करें, हमें बल्लेबाजी भी करनी होगी। खेल उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है। 

रोहित शर्मा ने की थी आलोचना

बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस नियम की आलोचना करते हुए कहा था कि इससे देश में ऑलराउंडरों का विकास प्रभावित होगा। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी नजरिया है कि ये खेल के संतुलन को नुकसान पहुंचा रहा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी घरेलू T20 टूर्नामेंट में ट्रायल के बाद इस नियम को IPL 2023 सीजन में आधिकारिक रूप से लागू किया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने हाल में कहा था कि इंपैक्ट प्लेयर नियम को ट्रायल के तौर पर लागू किया गया है और ये स्थाई नहीं है। शाह ने कहा कि इस नियम पर अंतिम फैसला करने से पहले बोर्ड सभी हितधारकों से बात करेगा।

ये भी पढ़ें- मैच फिक्सिंग के मामले में श्रीलंका क्रिकेट का यू टर्न, पहले फ्रेंचाइजी को किया बैन; फिर पलटा फैसला

अपडेटेड 22:52 IST, May 23rd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: