Download the all-new Republic app:

Published 17:53 IST, April 29th 2024

धोनी के दिमाग के आगे हेड फेल, बनाया ऐसा मास्टर प्लान अगली गेंद पर ही लौटे पवेलियन

धोनी ने सनराइजर्स के बल्लेबाज हेड (Travis Head) को आउट करने के लिए तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) के साथ मिलकर जाल बुना वे जिसमें फंसकर वे आउट हो गए।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
MS Dhoni and Tushar Deshpande | Image: X
Advertisement

MS Dhoni News: क्रिकेट के मैदान पर जब बल्लेबाज के पीछे एमएस धोनी खड़े होते हैं तो बल्लेबाज के साथ-साथ पूरी टीम को पता होता है कि वे विकेट के पीछे से कभी भी मैच पलट सकते हैं। ठीक ऐसा ही धोनी ने किया सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मुकाबले में। धोनी ने सनराइजर्स के ताबड़तोड़ बल्लेबाज को आउट करने के लिए तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) के साथ मिलकर एक जाल बुना जिसमें हेड (Travis Head) फंस गए और आउट होकर पवेलियन रवाना हो गए।

आईपीएल 2024 का 46वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए पॉइंट टेबल पर लंबी छलांग लगाई। ऋतुराज गायकवाड़ की चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट टेबल पर 10 अंको के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

Advertisement

धोनी ने ट्रेविस हेड के लिए बुना जाल

हैदराबाद की सलामी जोड़ी अपनी तूफानी बल्लेबाजी से पूरे टूर्नामेंट में विरोदी टीम के गेंदबाजों की हवा निकालते आ रही है। लेकिन एसआरएच की ये जोड़ी धोनी के मास्टरमाइंट के सामने पानी भरने लगी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में धोनी ने ट्रेविस हेड को फंसाने के लिए डीप कवर में डेरिल मिचेल को खड़ा किया और गेंदबाज तुषार देशपांडे के साथ प्लान कर उन्हें ऑफ साइड में गेंद डालने को कहा।

धोनी की चाल नही समझ पाए हेड

हेड धोनी की इस चाल को समझ नही पाए और फंस गए। हेड ने इस शॉट पर छक्का मारने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले पर पूरी तरह से आई नही और वे डेरिल मिचेल के हाथों कैच थमा बैठे। ट्रेविस हेड चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 7 गेंदों में 13 रन बनाकर जल्द ही आउट हो गए। सोशल मीडिया पर मास्टरमाइंड धोनी का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisement

ऋतुराज गायकवाड़ शतक से चूके

हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 98 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वे अपने शतक से चूक गए लेकिन इस दौरान गायकवाड़ ने 10 चौके और 3 छक्के जड़े। सीएसके की ओर से डेरिल मिचेल ने भी अपने बल्ले का दम दिखाते हुए अर्द्धशतकीय पारी खेली। डेरिल मिचेल ने 32 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली। जिसमें 7 चौके और 1 छक्के शामिल हैं। धोनी इस मुकाबले में केवल दो गेंदों का सामना कर पाए और नाबाद रहते हुए 5 रन बनाए। इस छोटी पारी के दौरान धोनी ने 1 चौका भी लगाया। इनका स्ट्राइक रेट 250 का रहा। 

यह भी पढ़ें- बेबी आने वाला है... मैच के बीच साक्षी ने धोनी तक पहुंचाया ये मैसेज, माही ने भी नहीं किया निराश - Republic Bharat

Advertisement

17:08 IST, April 29th 2024