पब्लिश्ड 14:57 IST, April 21st 2024
KKR vs RCB: केकेआर ने आखिरी गेंद पर आरसीबी को दी मात, 1 रन से जीता रोमांचक मुकाबला
KKR vs RCB: आईपीएल 2024 के 36वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ। केकेआर ने 1 रन से जीता मुकाबला।
- खेल
- 3 min read
- Listen to this article
19:46 IST, April 21st 2024
KKR vs RCB LIVE: केकेआर ने 1 रन से जीता मुकाबला
आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में केकेआर ने आखिरी गेंद पर 1 रन से जीत हासिल की। आरसीबी की ये सीजन की 8वीं हार रही। आरसीबी की प्लेऑफ की सारी उम्मीदें लगभग खत्म सी हो गई हैं। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 222 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी को अंतिम गेंद पर तीन रन बनाने थे, लेकिन टीम एक रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी विल जैक्स और रजत पाटीदार के बीच हुई शतकीय साझेदारी और करन शर्मा के अंतिम ओवर में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद 20 ओवर में 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
18:14 IST, April 21st 2024
RCB vs KKR LIVE: आरसीबी के दो विकेट गिरे
आरसीबी को जीत के लिए 223 रनों की जरूरूत है। आरसीबी की ओर से विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस पवेलियन लौट चूके हैं। विराट कोहली 18 और फाफ 7 रन बनाकर आउट हो चुक हैं। क्रीज पर फिलहाल विल जैक्स और रजत पाटीदार खेल रहे हैं।
16:27 IST, April 21st 2024
KKR vs RCB LIVE: केकेआर के 4 विकेट गिरे
कोलकाता नाइट राइडर्स के चार विकेट गिर गए हैं। आरसीबी की ओर से यश दयाल ने दो विकेट झटके। सिराज और कैमरून ग्रीम के हाथ लगी एक-एक सफलता।
15:36 IST, April 21st 2024
KKR vs RCB LIVE: ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
15:06 IST, April 21st 2024
KKR vs RCB Live Score: बेंगलुरू ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
KKR vs RCB Live Score: रॉयल्स चैलेंजर्स ने ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। RCB की प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव हुए हैं। ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्पिनर करण शर्मा की वापसी हुई है।
14:55 IST, April 21st 2024
KKR vs RCB Live Score: दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड
KKR vs RCB Live Score: आईपीएल इतिहास में अब तक दोनों टीमें 33 बार आमने-सामने आई है। 19 मैचों में केकेआर को जीत मिली है जबकि 14 मुकाबले आरसीबी के नाम रहे हैं।
14:55 IST, April 21st 2024
KKR vs RCB Live Score: दोनों टीमों की सभावित प्लेइंग XI
KKR vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू- फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अल्ज़ारी जोसेफ, विजयकुमार विशाक, मोहम्मद सिराज
कोलकाता नाइट राइडर्स- फिल साल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर/नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
14:55 IST, April 21st 2024
KKR vs RCB Live Score: विराट की RCB लेगी कोलकाता से बदला?
KKR vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम रविवार को जब ईडेन गार्डन मैदान पर उतरेगी तो उनके इरादे केकेआर से बदला लेने पर रहेगी। बेंगलुरू में हुए पिछले एनकाउंटर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें बुरी तरह हराया था।
अपडेटेड 19:56 IST, April 21st 2024