पब्लिश्ड 22:39 IST, November 27th 2024

27 करोड़ की बज गई डुगडुगी, Rishabh Pant के हाथ में आएगी इतनी रकम; जान लीजिए पूरा हिसाब

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने IPL में इतिहास रच डाला है। वो टूर्नामेंट के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। उन्हें 27 करोड़ में खरीदा गया है।

Reported by: DINESH BEDI
ipl mega auction how much money rishabh pant will get after tax deduction
ऋषभ पंत को कितनी सैलरी मिलेगी? | Image: IPL.Com/PTI

Rishabh Pant Exact Auction Prize Money: भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं, लेकिन इस बार वो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और धांसू विकेटकीपिंग की वजह से नहीं, बल्कि IPL ऑक्शन की वजह से चर्चा में हैं। 

दरअसल IPL फ्रेंचाइजियों ने इस बार मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में खिलाड़ियों पर पानी की तरह पैसा बहाया है। कई खिलाड़ियों को नीलामी में मोटी रकम मिली है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने तो सारे रिकॉर्ड ही तोड़ डाले हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें 27 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड राशि में खरीदा है। इसी के साथ पंत (Pant) IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। ये बोली IPL की अब तक की सबसे महंगी बोली है, लेकिन जरा ठहरिए यहां भी एक पेंच है।

दरअसल 27 करोड़ की बोली तो दिखावा है। 27 करोड़ की डुगडुगी बज गई है। भारत के इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज के हाथ में जो राशि आएगी, वो 27 करोड़ नहीं, बल्कि कम होगी। इसका सही आंकड़ा क्या होगा और पंत (Pant) को बोली का पूरा पैसा क्यों नहीं मिलेगा, आइए आपको इन सभी सवालों के जवाब देते हैं। 

सऊदी अरब (Saudi Arabia) के जेद्दा (Jeddah) में हुए IPL मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में फ्रेंचाइजियों में पंत (Pant) को खरीदने की होड़ दिखी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पंत के लिए बहुत उत्साहित दिखीं। यहां तक कि पंत (Pant) की पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने भी इस रेस में भाग लिया, लेकिन लखनऊ ( Lucknow ) की 27 करोड़ रुपए की रिकॉर्डतोड़ बोली के आगे सबने घुटने टेक दिए और पंत (Pant) लखनऊ के हो गए। 

पंत को मिलेगी इतनी रकम

दिसंबर 2022 में खतरनाक सड़क हादसे के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में यादगार वापसी करने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) IPL 2025 में लखनऊ की कमान संभाल सकते हैं, लेकिन इस बीच सवाल ये है कि क्या पंत (Pant) को पूरे 27 करोड़ रुपए मिलेंगे, अगर नहीं तो उनके हाथ में कितनी रकम आएगी। जैसे कि सब जानते हैं भारत में प्रगतिशील टैक्स सिस्टम है, जिसका मतलब है कि कमाई जितनी ज्यादा होगी, उस पर उतना ज्यादा टैक्स लगेगा, चूंकि IPL 2025 के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की सैलरी 27 करोड़ रुपए है, इसलिए उनकी सैलरी एक बड़ा हिस्सा टैक्स के रूप में कट जाएगा। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत (Pant) की इस सैलरी से करीब 9 करोड़ 69 लाख रुपए टैक्स के रूप में कट जाएंगे और सरकार के खाते में जाएंगे और 27 करोड़ में से 9.69 करोड़ घटा दें तो उन्हें करीब 17.32 करोड़ रुपए ही मिलेंगे। यानि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का असल वेतन 17 करोड़ 32 लाख रुपए के आसपास होगा। 

ये भी पढ़ें- 12 छक्के, 7 चौके...28 गेंदों में शतक, IPL Auction के Unsold खिलाड़ी ने तोड़ा Pant का वर्ल्ड रिकॉर्ड

अपडेटेड 22:41 IST, November 27th 2024