Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:49 IST, January 18th 2025

BREAKING: दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, पुलिस ने रोकी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग...AAP भड़की

आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत पार्टी नेताओं के जेल सफर को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री तैयार की है। इसे AAP ने 'अनब्रेकेबल' नाम दिया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Arvind Kejriwal | Image: Facebook

Delhi Election: दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी की एक डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रोक दी है, जिस पर सियासी बवाल खड़ा हो गया है। AAP ने पार्टी को लेकर एक फिल्म बनाई है, जिसकी दिल्ली के ITO स्थित प्यारेलाल भवन में स्क्रीनिंग रखी गई थी। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस फिल्म को दिखाने पर रोक लगा दी है।

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा है कि आम आदमी पार्टी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी और इसलिए इसकी स्क्रीनिंग नियमों का उल्लंघन होगी। पुलिस ने इस बात पर जोर दिया कि राजनीतिक दलों को जिला चुनाव अधिकारी के कार्यालय में ऐसे आयोजनों के लिए अनुमति के लिए आवेदन करना होगा, साथ ही कहा कि पुलिस इस समय ऐसी अनुमति न तो दे सकती है और न ही अस्वीकार कर सकती है।

क्या है AAP की डॉक्यूमेंट्री और क्यों भड़की पार्टी?

असल में आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत पार्टी नेताओं के जेल सफर को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री तैयार की है। इसे AAP ने 'अनब्रेकेबल' नाम दिया है। इसे आज सुबह 11:30 बजे दिखाया जाना था। फिलहाल आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि भारी संख्या में पुलिस लगाकर बीजेपी ने इस फिल्म को दिखाने से रोक दिया है। बीजेपी इस फिल्म से बुरी तरह से डरी हुई है।

अरविंद केजरीवाल आरोप लगाते हैं- 'आज बीजेपी की साजिशों और षड्यंत्रों का पर्दाफाश करने वाली फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसमें AAP के नेताओं को जेल भेजने की बीजेपी की साजिशों को दिखाया गया। ये स्क्रीनिंग प्राइवेट थी। इसका चुनाव से कोई संबंध नहीं था, लेकिन BJP ने दिल्ली पुलिस को भेजकर स्क्रीनिंग रुकवा दी।'

AAP के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार

भारतीय जनता पार्टी ने AAP के आरोपों पर जवाब दिया है। बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ‘उस पूरे घोटाले में आपको दो चीजें समझनी पड़ेंगी। जो वो स्क्रीनिंग दिखाना चाहते हैं, मुझे नहीं पता उसमें क्या है, लेकिन जब अदालत ने कहा कि ये जांच का विषय है। तब उन्होंने स्क्रीनिंग क्यों नहीं दिखाया। और अगर हमें रोकना ही होता हमारे हिसाब से होता तो हम जमानत ही क्यों होने देते।’

यह भी पढे़ं: केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान- दिल्ली में किराएदारों को मिलेगी फ्री बिजली

अपडेटेड 12:49 IST, January 18th 2025

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: