Published 21:34 IST, April 12th 2024
IPL 2024: 'लोग कोहली-धोनी की बात करते हैं, लेकिन...', बुमराह के लिए हरभजन सिंह ने कह दी बड़ी बात
पूर्व भारतीय दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है। RCB के खिलाफ पंजा खोलने के बाद हरभजन ने बुमराह की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।
- खेल
- 3 min read
IP 2024: भारतीय के दिग्गज तेज गेंदबाज IPL के मौजूदा सीजन में गेंद के साथ आग उगल रहे हैं। चाहे कितने नए प्लेयर आए, गोली की स्पीड गेंद फेंक कर चाहे कितना भी प्रभावित करे, लेकिन बुमराह की जगह कोई नहीं ले सकता और ये बुमराह ने एक बार फिर साबित कर दिया है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच में जसप्रीत बुमराह ने गेंद के साथ ऐसा कोहराम मचाया कि बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए। बुमराह ने मुकाबले में 4 ओवर में महज 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए और इसके बाद पूर्व भारतीय दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने उनकी जमकर तारीफ की है।
'IPL के सुपरस्टार बुमराह'
भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का मानना है कि अब खेल को अलविदा कह चुके लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के अलावा कोई और गेंदबाज अकेले दम पर मैच जिताने की जसप्रीत बुमराह की काबिलियत का मुकाबला नहीं कर सकता और यही वजह है कि बुमराह IPL के इस सीजन में सुपरस्टार हैं। बुमराह ने RCB के खिलाफ पंजा खोला, जिसके दम पर मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
हरभजन ने IPL ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोटर्स पर बातचीत के दौरान कहा-
पहले दिन से आज तक मैंने उसे गेंदबाजी करते देखा है और उसकी गेंदबाजी में काफी बदलाव आया है। वो सीखने को लालायित रहता है। उसने भले ही आज 5 विकेट ले लिए, लेकिन वो फिर जाकर वीडियो देखेगा कि कहां सुधार हो सकता है। वो इतना शांत रहता है और दबाव के पलों में उससे बेहतर कोई नहीं खेल सकता। लोग अक्सर विराट कोहली और एमएस धोनी की बात करते हैं, क्योंकि ये बल्लेबाजों का खेल है, लेकिन अगर कोई IPL के सुपरस्टार की बात करे तो वो बुमराह है।
मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हरभजन ने कहा-
अपना दिन होने पर वो मैच जिताता है और ऐसा कितने बल्लेबाज कर पाते हैं। बल्लेबाजों की बात करें तो तीन या चार हैं, लेकिन गेंदबाजों में सिर्फ बुमराह या मलिंगा हैं। हर फॉर्मेट में। अविश्वसनीय प्रदर्शन। सबसे अच्छी बात तो ये है कि वो सीखना और बेहतर करते रहना चाहता है।
चोट के बाद वापसी करते हुए अर्धशतक जड़ने वाले सूर्यकुमार यादव की तारीफ में हरभजन सिंह ने कहा-
जब सूर्यकुमार यादव फॉर्म में होते हैं तो आप किसी और को देखना नहीं चाहते। वो एबी डिविलियर्स का बेहतर एडिशन हैं। अगर मैं किसी भी टीम में रहूंगा तो नीलामी में वो मेरी पहली पसंद होंगे।
बता दें कि मुंबई इंडियंस को अब अपना अगला मुकाबला 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है।
Updated 21:34 IST, April 12th 2024