पब्लिश्ड Jan 1, 2025 at 7:09 PM IST
IND VS AUS: Jasprit Bumrah ने ICC Test Rankings में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह ने भारतीय क्रिकेट में अभूतपूर्व ऊंचाई हासिल की, क्योंकि उन्होंने गेंदबाजों के लिए रविचंद्रन अश्विन के ICC टेस्ट रैंकिंग रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. बुमराह ने वर्ष 2024 में सबसे लंबे प्रारूप में 71 विकेट अपने नाम किए, जिसके साथ ही वे वर्ष में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए. सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए ICC पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड और ICC पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन के साथ अपने पिछले बराबरी के उच्चतम 904 से ऊपर की छलांग लगाई है.