पब्लिश्ड 19:34 IST, September 6th 2024
'वो आ रहा है...' IPL से पहले होगा बड़ा खेला? गुजरात टाइटंस के इस पोस्ट ने मचाई खलबली
IPL 2025 सीजन को लेकर फैंस काफी उत्साहित लग रहे हैं, क्योंकि ये सीजन काफी खास रहने वाला है। दरअसल IPL 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होगा।
- खेल
- 4 min read
Indian Premier League: दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग IPL के आगामी सीजन को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। IPL 2025 काफी खास होने वाला है, क्योंकि इस सीजन में काफी बड़े उलटफेर और फेरबदल देखने को मिलेंगे। दिसंबर में IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) होना है, लेकिन इससे पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के एक पोस्ट ने खलबली मचा डाली है।
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने IPL 2024 सीजन में भी अपने एक फैसले को लेकर सबको चौंका दिया था, जब फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) को मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) को ट्रेड कर दिया था। ऐसा तब हुआ था, जब हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) ने लगातार दो सीजन जबरदस्त खेल दिखाया था। एक सीजन यानि IPL 2022 में तो गुजरात (Gujarat) चैंपियन बना था, जबकि 2023 में रनरअप यानि दूसरे स्थान पर रहा था। इस बीच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने कुछ ऐसा किया है, जिसके बाद ये चर्चा है कि IPL 2025 से पहले बड़ा खेला हो सकता है।
गुजरात टाइटंस के इस पोस्ट ने मचाई सनसनी
एक बार की IPL विजेता टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने शुक्रवार, 6 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसने क्रिकेट गलियारे में खलबली मचा दी है। दरअसल गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने इस पोस्ट में किसी के आने की बात कही है। शुभमन गिल ( Shubman Gill ) की कप्तानी वाली इस फ्रेंचाइजी ने पोस्ट में लिखा-
हमें केवल एक ही बात कहनी है, आवा दे। बने रहें।
गुजरात टाइटंस ने इस पोस्ट में एक फोटो भी डाला है, जिसमें दो शख्स पेंटिंग कर रहे हैं और इस तस्वीर पर लिखा है
वो आ रहा है।
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के इस पोस्ट के बाद ये चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर इस IPL टीम में कौन आ रहा है, जिसके बारे में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने हिंट दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं और जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर कौन आ रहा है। फैंस काफी बेसब्र लग रहे हैं और खुद ही अंदाजा लगाने लगे हैं। किसी ने शुभमन गिल ( Shubman Gill ) तो किसी ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की बात की है। यहां तक कि एक यूजर ने रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) के आने की बात कह दी है।
गुजरात टाइटंस के साथ कौन जुड़ेगा?
चलिए आप ज्यादा लोड मत लीजिए, हम आपको बताते हैं कि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने किसी ओर इशारा किया है और कौन टीम के साथ जुड़ सकता है। बता दें कि पिछले दिनों पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को लेकर ये खबर सामने आई थी कि वो IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के हेड कोच बन सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) की जगह युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को हेड कोच बनाया जा सकता है।
युवराज की दावेदारी क्यों मजबूत?
युवराज की गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के हेड कोच की दावेदारी इसलिए मजबूत मानी जा रही है, क्योंकि वो टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman) को गाइड करते रहे हैं। दोनों क्रिकेटर पंजाब से आते हैं। दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग, लेकिन जरूरी नहीं कि गुजरात (Gujarat) का इशारा युवराज की तरफ हो। दरअसल इस साल IPL का मेगा ऑक्शन होना है और उसमें काफी उलटफेर देखने को मिल सकते हैं। कई खिलाड़ियों के अपनी टीम को छोड़कर दूसरी टीम में जाने की मजबूत संभावनाएं हैं। कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा भी मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ने वाले हैं। ऐसे में अगर रोहित मेगा ऑक्शन में उतरते हैं तो इसमें कोई दोराय नहीं है कि टीमें उन्हें खरीदने के लिए जी-जान लगा देंगी।
अपडेटेड 20:17 IST, September 6th 2024