Download the all-new Republic app:

Published 20:53 IST, November 26th 2024

'मैं बर्बाद कर देता...' Pant के लिए दिल्ली ने क्यों नहीं लिया RTM? को-ऑनर पार्थ जिंदल का बड़ा बयान

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत के लिए RTM का इस्तेमाल क्यों नहीं किया? इस पर फ्रेंचाइजी के सह मालिक पार्थ जिंदल ने बयान दिया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
पंत के लिए RTM इस्तेमाल न करने को लेकर क्या बोले पार्थ जिंदल? | Image: IPL.Com
Advertisement

IPL 2025 Mega Auction: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। IPL 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) उनके लिए जबरदस्त रहा है, क्योंकि पंत (Pant) पर सबसे महंगी बोली लगी है। 

सऊदी अरब (Saudi Arabia) के जेद्दा (Jeddah) में हुए दो दिन के IPL मेगा ऑक्शन के पहले दिन रविवार, 24 नवंबर को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को 27 करोड़ रुपए की रिकॉर्डतोड़ बोली लगाकर खरीदा। इसी के साथ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं, लेकिन चर्चा इस बात की हो रही है कि स्टार प्लेयर और कप्तान होने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पंत (Pant) को RTM से रिटेन क्यों नहीं किया?

Advertisement

ऐसा नहीं है दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने मेगा ऑक्शन में पंत (Pant) में दिलचस्पी नहीं दिखाई। दिल्ली फ्रेंचाइजी के प्रबंधकों ने RTM (राइट टू मैच) कार्ड के तहत पंत पर 20.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई, लेकिन लखनऊ ( Lucknow ) पीछे नहीं हटा और सीधा 6.25 करोड़ बढ़ाकर 27 करोड़ रुपए की बोली लगा दी। दिल्ली चाहती तो इस राशि पर पंत को खरीद सकती थी, लेकिन दिल्ली (Delhi) पीछे हट गई और पंत (Pant) को जाने दिया। 

दिल्ली के सह मालिक का बड़ा बयान

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से विदाई के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तो इमोशनल हैं ही, लेकिन फ्रेंचाइजी के सह मालिक पार्थ जिंदल भी निराश नजर आ रहे हैं। पंत (Pant) के दिल्ली से अलग होने के बाद पार्थ को बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए एक इमोशनल पोस्ट किया है, जिससे पता चलता है कि वो और पंत (Pant) कितने करीब हैं। पार्थ जिंदल (Parth Jindal) ने लंबे-चौड़े पोस्ट में लिखा- 

ऋषभ आप मेरे छोटे भाई हैं और हमेशा रहेंगे। अपने दिल की गहराइयों से मैं आपसे प्यार करता हूं और मैंने ये सुनिश्चित करने की हरसंभव कोशिश की है कि आप खुश रहें और मैं आपको अपने परिवार की तरह मानता हूं। तुम्हें जाते हुए देखकर मुझे बहुत दुख हुआ है और मैं इसे लेकर बहुत भावुक हूं। आप हमेशा दिल्ली कैपिटल्स में रहेंगे और मुझे उम्मीद है कि एक दिन हम फिर से मिल सकेंगे। हर चीज के लिए धन्यवाद ऋषभ और याद रखना कि हम हमेशा आपसे प्यार करेंगे। अलविदा चैंपियन, दुनिया आपके कदमों में है। दिल्ली कैपिटल्स में हम सभी की ओर से शुभकामनाएं। जब आप दिल्ली कैपिटल्स के अलावा किसी के खिलाफ खेलेंगे तो मैं आपका हौसला बढ़ाऊंगा और आपके लिए बेस्ट की उम्मीद करूंगा। 

Advertisement

'ऑक्शन बर्बाद कर देता'

ये तो रही सोशल मीडिया पोस्ट की बात, लेकिन मेगा ऑक्शन के बाद पार्थ जिंदल ने रेवस्पोर्ट्स को इंटरव्यू भी दिया, जिसमें उन्होंने बड़ी बात कह डाली। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान-

Advertisement

मैं बहुत ज्यादा इमोशनल और उदास हूं। सौरव गांगुली के बाद मेरे सबसे पसंदीदा क्रिकेटर ऋषभ पंत रहे हैं और रहेंगे। पर मैं ऑक्शन से खुश हूं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि हमने पंत को तभी खो दिया था, जब उन्हें रिटेन नहीं किया। अगर मैं उस रकम पर RTM का इस्तेमाल करता तो मैं दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऑक्शन बर्बाद कर देता। 18 करोड़ अलग आंकड़ा है और 27 करोड़ पूरी तरह से अलग है। हम खुद को या किसी को भी मूर्ख नहीं बना सकते। हमने ऋषभ को तभी खो दिया था जब हम उन्हें रिटने नहीं कर सके। 

पार्थ जिंदल (Parth Jindal) ने ये बात इसलिए कही, क्योंकि अगर दिल्ली 27 करोड़ रुपए सिर्फ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर खर्च कर देती तो वो बाकी खिलाड़ी नहीं खरीद पाती, क्योंकि दिल्ली के पास कम बजट था। 

9 साल तक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेले पंत (Pant) अब IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की तरफ से खेलते नजर आएंगे। संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप के स्वामित्व वाली लखनऊ फ्रेंचाइजी ने पंत (Pant) को 27 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बोली के साथ खरीदा है। इसी के साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं, लेकिन पंत (Pant) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से विदा होने के बाद काफी इमोशनल हो गए हैं। 

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दिल्ली (Delhi) से अलग होने और नई टीम में जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया है, जो आपको रुला देगा। पंत (Pant) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ अपनी यादों का एक वीडियो डाला है, जिसे देखकर आपकी आंखें भर आएंगी।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस वीडियो के बैकग्राउंड में उनके गुरु एमएस धोनी ( MS Dhoni ) पर बनी फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' के गाने 'कौन तुझे यूं प्यार करेगा' का AI वर्जन लगाया है। इस वीडियो पर अब तक हजारों-लाखों कमेंट आ चुके हैं। फैंस इस वीडियो को देखकर काफी इमोशनल हो गए हैं। 

ये भी पढ़ें- मजा तो जब है... IPL Mega Auction में अनसोल्ड रहने के बाद सरफराज खान का पहला रिएक्शन, क्या कहा?

20:50 IST, November 26th 2024