पब्लिश्ड 18:28 IST, February 20th 2024
क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव के बावजूद भारत में ही होगा IPL 2024
भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के बीच IPL 2024 को लेकर बड़ी खबर आई है। IPL 2024 की डेट सामने आई है। चेयरमैन अरुण धूमल ने इस बारे में जानकारी दी है।
- खेल
- 3 min read
IPL 2024 is likely to start from March 22, Chairman Arun Dhumal Said: भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के बीच IPL को लेकर बड़ी खबर आई है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग IPL के 2024 सीजन की डेट सामने आई है। IPL के चेयरमैन अरुण धूमल (Arun Dhumal) ने इस बारे में बड़ी जानकारी दी है।
पिछले कुछ समय से IPL 2024 को लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। फैंस इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि इस बार IPL का आयोजन कहां होगा, क्योंकि अप्रैल और मई में लोकसभा चुनाव भी होने वाले हैं और इसी समय पर IPL का भी आयोजन होता है, लेकिन इस बीच बड़ी जानकारी आई है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगामी सीजन 22 मार्च से शुरू होगा और लोकसभा चुनाव के बावजूद भारत में ही खेला जाएगा। ये पूरी तरह से देश में ही होगा। IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने ‘पीटीआई’ को ये जानकारी दी है।
धूमल ने IPL 2024 को लेकर दी बड़ी जानकारी
बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव के अप्रैल और मई में होने की संभावना है और यही कारण है कि IPL के 17वें सीजन का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है। धूमल ने ‘पीटीआई’ से बातचीत में कहा कि शुरुआत में इस लीग के केवल पहले 15 दिनों के शेड्यूल की घोषणा की जाएगी। बाकी मैचों के शेड्यूल का ऐलान आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद होगा। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अगले महीने की शुरुआत में होने की संभावना है।
धूमल ने कहा-
हम टूर्नामेंट को 22 मार्च से शुरू करने की योजना बना रहे हैं। हम सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम सबसे पहले शुरुआती कार्यक्रम जारी करेंगे। पूरा टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले 2009 में आम चुनाव के दौरान IPL के पूरे सीजन का आयोजन साउथ अफ्रीका में हुआ था, जबकि 2014 में इसके कुछ मैचों का आयोजन UAE में हुआ था, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान इस लीग का आयोजन पूरी तरह से देश में ही हुआ था।
T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर होगा IPL फाइनल
जून में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर IPL 2024 के फाइनल का आयोजन 26 मई को हो सकता है। भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप में 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। इस टूर्नामेंट का आगाज एक जून को अमेरिका और कनाडा के मैच के साथ होगा।
बता दें कि आमतौर पर IPL का उद्घाटन मैच पिछले साल के विजेता और उपविजेता के बीच होता है। ऐसे में इसका शुरुआती मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने की संभावना है।
अपडेटेड 18:28 IST, February 20th 2024