Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:09 IST, January 11th 2025

Delhi Elections: चुनावी मैदान में उतरेंगी नूपुर शर्मा? गोपाल राय के खिलाफ BJP दे सकती है टिकट, दिलचस्प होगी जंग!

दिल्ली चुनाव में निलंबित नूपुर शर्मा की एंट्री हो सकती है। BJP की टिकट पर उनके चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोरों पर चल रही है।

Reported by: Ruchi Mehra
गोपाल राय के खिलाफ नूपुर शर्मा को मिल सकता है टिकट | Image: PTI

Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने पत्ते खोल दिए है और सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतार दिए। वहीं, BJP ने अबतक 29 प्रत्याशियों के नामों का ही ऐलान किया है। बाकी उम्मीदवारों को लेकर पार्टी में मंथन जारी है।

BJP की दूसरी लिस्ट जल्द ही आ सकती है। इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हो सकते हैं, जिन्हें BJP चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारेगी। दिल्ली में चुनावी सरगर्मियों के बीच नूपुर शर्मा के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।

नूपुर को मिल सकता है इस सीट से टिकट

माना जा रहा है कि दिल्ली चुनाव में निलंबित नूपुर शर्मा की एंट्री हो सकती है। BJP की टिकट पर उनके चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोरों पर चल रही है। संभावना जताई जा रही है कि पार्टी इस बार उन्हें बाबरपुर सीट से मैदान में उतारने की तैयारी में है। बता दें कि बाबरपुर सीट पर फिलहाल AAP मंत्री गोपाल राय का कब्जा है। वह पिछले 2 बार से इस सीट से चुनाव लड़ते आ रहे हैं।

10-11 सीटों पर चर्चा अभी बाकी

सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में करीब 10-11 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम चर्चा होना अभी बाकी है। इसमें बाबरपुर सीट भी शामिल है, जिस पर फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ। इस पर चर्चा होगी।

बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर बयान के बाद नूपुर शर्मा विवादों में घिर गई थीं। उनके बयान ने काफी तूल पकड़ा था। इसके बाद BJP ने उन्हें पार्टी से भी निकाल दिया था।

AAP-कांग्रेस ने किसे मैदान में उतारा?

अब दिल्ली में बीच नूपुर शर्मा के चुनाव लड़ने की चर्चाएं हो रही है। AAP ने इस सीट से फिर मैदान में उतारा है। तो वहीं कांग्रेस ने मुस्लिम चेहरे पर दांव चला है। पार्टी ने इस बार हाजी इशराक खान को चुनाव लड़ने का टिकट दिया।

पिछली बार बाबरपुर से गोपाल राय के खिलाफ BJP ने नरेश गौर को चुनाव लड़ाया था, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा।  ऐसे में अगर इस सीट से नूपुर शर्मा को BJP अपना उम्मीदवार बताती है, तो बाबरपुर सीट पर चुनावी लड़ाई काफी दिलचस्प मोड़ ले सकती है।

यह भी पढ़ें: पोस्टर में संदीप दीक्षित-अजय माकन भी... बताया निकम्मों की कतार; कांग्रेस पर सीधे हमलावर होने लगी AAP, ओवैसी को भी लपेटा

अपडेटेड 13:10 IST, January 11th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: