Published 16:04 IST, May 13th 2024
RCBvDC: 'ऋषभ पंत होटल में बहुत गुस्सा थे', दिल्ली कैपिटल्स के एक दिन के कप्तान अक्षर पटेल का खुलासा
RCB के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को बड़ी हार मिली है। इस मैच में दिल्ली की कमान अक्षर पटेल ने संभाली, क्योंकि पंत बैन की वजह से मैच नहीं खेल पाए।
- खेल
- 3 min read
IPL 2024: विराट कोहली (Virat Kohli) की मौजूदगी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का खेल बिगाड़ दिया है। RCB ने रविवार को खेले गए IPL मुकाबले में दिल्ली को बड़े अंतर से हराया है, जिससे दिल्ली की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB के खिलाफ बड़ी हार के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के IPL प्लेऑफ में जाने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। सबसे बड़ा सदमा ऋषभ पंत को लगा है, जो कल के मैच में दिल्ली के लिए कुछ नहीं कर पाए, क्योंकि वो मैच ही नहीं खेल पाए। RCB के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली की कमान संभालने वाले अक्षर पटेल ने पंत को लेकर खुलासा किया। अक्षर ने बताया कि पंत बहुत गुस्से में थे।
पंत के मैच न खेलने पर क्या बोले अक्षर?
टॉस के दौरान अक्षर पटेल से ऋषभ पंत के मैच न खेलने के बारे में पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा-
ऋषभ पंत टीम होटल में बहुत गुस्से में थे। यहां तक उन्होंने अपने बैन को लेकर अपील भी की थी, क्योंकि गेंदबाजों की गलती का ठीकरा कप्तान पर नहीं फोड़ा जा सकता।
पंत की गैर मौजूदगी में अनुभवी ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बड़े अच्छे तरीके से दिल्ली की कमान संभाली और टीम को जिताने के लिए पूरी जान लगा दी, लेकिन अफसोस कि उन्हें अंत में किसी का साथ नहीं मिला और टीम को निराशा हाथ लगी।
पंत क्यों नहीं खेल पाए मैच?
बता दें कि ऋषभ पंत बैन की वजह से RCB के खिलाफ इस मुकाबले में नहीं खेल पाए थे और उन पर ये बैन स्लो ओवर रेट को लेकर लगा था। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7 मई को खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई थी, जो कि IPL की आचार संहिता का उल्लंघन है। चूंकि दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन तीसरी बार ये गलती दोहराई थी, इसलिए दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को एक मैच के लिए सस्पेंड और 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था।
पंत ने BCCI से की थी अपील
ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग और क्रिकेट डायरेक्टर ने इस कार्रवाई के खिलाफ BCCI से अपील की थी। दिल्ली कैपिटल्स ने पंत के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने के तर्क दिए थे। दरअसल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मुकाबले में दिल्ली के गेंदबाजों ने काफी वाइट फेंकी थी, जिससे मैच लेट हुआ। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में 20 ओवर पूरे करने में 117.82 मिनट का समय लिया, जो IPL की आचार संहिता के तहत मिनिमम ओवर रेट का उल्लंघन है। लिहाजा मैच रेफरी ने आचार संहिता के खंड-2 के अनुच्छेद 4.2.4 के तहत दिल्ली कैपिटल्स पर ये कार्रवाई की, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने तीसरी बार ये गलती की है, इसलिए पंत पर 30 लाख रुपए का भारी जुर्माना और एक मैच का बैन लगाया गया है।
ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स को RCB के खिलाफ 47 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
Updated 16:51 IST, May 13th 2024