Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:33 IST, December 27th 2024

हॉकी इंडिया लीग : पहले मैच में दिल्ली एसजी पाइपर्स का सामना गोनासिका से

7 साल बाद हॉकी इंडिया लीग की वापसी के साथ भारतीय हॉकी में नए युग का सूत्रपात होगा और पहले मैच में शनिवार को दिल्ली एसजी पाइपर्स टीम गोनासिका से भिड़ेगी।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: www.hockeyindia.org/

Hockey News: 7 साल बाद हॉकी इंडिया लीग की वापसी के साथ भारतीय हॉकी में नए युग का सूत्रपात होगा और पहले मैच में शनिवार को दिल्ली एसजी पाइपर्स की टीम विशाखापत्तनम की गोनासिका से खेलेगी।

पुरूषों के वर्ग में 8 टीमें खिताब के लिये जोर आजमाइश करेंगी। वहीं पहली बार महिला लीग की भी शुरूआत हो रही है जिसमें 12 जनवरी से चार टीमें खेलेंगी। बिरसा मुंडा स्टेडियम में पुरूष वर्ग के मुकाबले एक फरवरी तक चलेंगे । पहले चरण के मुकाबले 28 दिसंबर से 18 जनवरी तक होंगे जिसमें टीमें एक बार एक दूसरे से खेलेंगी।

दूसरा चरण 19 जनवरी से शुरू होगा, जिसमें टीमों को दो पूल में बांटा जाएगा। पूल ए में दिल्ली एसजी पाइपर्स, श्राची रार बंगाल टाइगर्स, सूरमा हॉकी क्लब , वेदांता कलिंगा लांसर्स और पूल बी में गोनासिका, हैदराबाद तूफांस, तमिलनाडु ड्रैगंस और यूपी रूद्रास हैं। दोनों पूल से शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी।

ओलंपिक पदक विजेता शमशेर सिंह और ऑस्ट्रेलिया के जैक वेटन की सह कप्तानी वाली दिल्ली के पास मजबूत टीम है और टूर्नामेंट से पहले भुवनेश्वर में शिविर के बाद खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं। शमशेर ने कहा- 

हमारे खिलाड़ी गोनासिका के खिलाफ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं । हमारी तैयारी बहुत अच्छी रही है और टीम में तालमेल के लिये भी कुछ सत्र आयोजित किये गए । हमें कोचों द्वारा बनाई गई रणनीति पर अमल करना है और हम मैच दर मैच फोकस करेंगे।

गोनासिका के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा ,‘‘ हमने अभ्यास में जो कुछ सीखा है , उस पर अमल करने का समय है ।हम इन खिलाड़ियों के साथ और इनके खिलाफ पहले भी खेल चुके हैं लिहाजा अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करेंगे ।’’

ये भी पढ़ें- 'आप ही बोल लो...', बॉक्सिंग डे टेस्ट में पठान से भिड़ गए मांजरेकर; ऑन एयर नहीं देगा होगा ऐसा हंगामा- VIDEO

अपडेटेड 23:33 IST, December 27th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: