पब्लिश्ड 11:41 IST, September 3rd 2024
'मेरे पिता का दिमाग...' धोनी-कपिल पर बेटे के लिए गरजे योगराज, अब युवराज सिंह का ये VIDEO वायरल
योगराज सिंह ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव पर विवादित बयान दिया था। अब युवराज सिंह का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।
- खेल
- 3 min read
पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता इन दिनों सुर्खियों में हैं। योगराज सिंह (Yograj Singh) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था जिसके बाद क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई। वो पहले भी कई बार भारत को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान एमएस धोनी पर हमला बोल चुके हैं, लेकिन इस बार तो उन्होंने पूर्व महान खिलाड़ी कपिल देव को भी नहीं छोड़ा।
योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि एमएस धोनी के कारण उनके बेटे यानि युवराज के करियर का अंत हुआ और दुनिया कभी धोनी को माफ नहीं करेगी। इसके अलावा उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव के बारे में कहा कि मैंने एक बार उनसे कहा था कि दुनिया थूकेगी तुझपर। योगराज सिंह का ये इंटरव्यू आग की तरह फैलने लगा और कई लोग उनकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठाने लगे। अब युवराज सिंह का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने पिता के बारे में बातचीत की थी।
युवराज सिंह का पुराना वीडियो वायरल
युवराज सिंह ने करीब 9 महीने पहले टीआरएस पॉडकास्ट में ये स्वीकार किया था कि उनके पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। युवी ने कहा था- मुझे लगता है कि मेरे पिता को एक मानसिक समस्या है, हालांकि वो इसे एक्सेप्ट नहीं करते। लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें इसपर ध्यान देने की जरूरत है। वो इसे स्वीकार नहीं करते, जैसे मैं स्वीकार करता हूं कि मुझे थैरेपी की आवश्यकता है। यह एक ऐसा चीज है जिसे आप बदल नहीं सकते।
योगराज सिंह के बयान पर बवाल
युवराज सिंह के पिता ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा कि वो कभी भी एमएस धोनी को माफ नहीं करेंगे। उसे अपनी शक्ल शीशे में देखनी चाहिए, वो बहुत बड़ा क्रिकेटर है, लेकिन उसने मेरे बेटे के साथ जो किया वो सबकुछ सामने आ रहा है। उसने मेरे बेटे की जिंदगी खराब की है। युवी 4-5 साल और खेल सकता था।
बता दें कि भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप और फिर 2011 में 50-ओवर विश्व कप जिताने में युवराज सिंह का अहम रोल रहा था। 2011 वर्ल्ड कप के दौरान ही वो भयंकर बीमारी कैंसर के शिकार हुए। इसके बाद वो कई महीने तक क्रिकेट से दूर रहे। कैंसर से लड़कर युवी ने क्रिकेट मैदान में वापसी तो की लेकिन इसके बाद वो ज्यादा दिनों तक टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे। युवराज ने 2017 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। 2015 वर्ल्ड कप में वो चयन के लिए उपलब्ध थे लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी थी।
इसे भी पढ़ें: तलाक के बाद भारत लौटते ही नताशा ने ऐसा क्या कर दिया? सब हैरान होकर बोले- हार्दिक का हो गया नुकसान
इसे भी पढ़ें: मैं बनाऊंगा RCB को चैंपियन... 6 गेंद पर 6 छक्के जड़ इस खिलाड़ी का बड़ा ऐलान, कोहली के फैंस हुए खुश
अपडेटेड 11:41 IST, September 3rd 2024