Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:24 IST, September 19th 2024

रोहित-विराट सब आए राम गए राम...जायसवाल ने गाड़ा खूंटा, ठोका 50 तो पवेलियन का नजारा देखने लायक, VIDEO

जिस समय बांग्लादेश के गेंदबाजों के आगे भारत का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गया था उस वक्त यशस्वी ने टीम की बागडोर संभालते हुए शानदार अर्द्धशतक जड़ा।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Yashasvi Jaiswal Fifty | Image: X/ Jio Cinema

Yashasvi Jaiswal Fifty: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया के युवा ओपनिंग बैट्समैन यशस्वी जायसवाल ने शानदार संयम का परिचय देते हुए चेन्नई में खेले गए टेस्ट में अर्द्धशतक जड़ा। जिस समय बांग्लादेश के गेंदबाजों के आगे टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गया था उस वक्त यशस्वी ने टीम इंडिया की बागडोर संभालते हुए शानदार अर्द्धशतक जड़ा।

जायसवाल ने 95 गेंदों का सामना कर अपना अर्धशतक पूरा किया। बता दें कि यह उनके टेस्ट करियर की 5वीं फिफ्टी थी। इसके अलावा जायसवाल 3 शतक भी लगा चुके हैं। यशस्वी ने जिस वक्त हाफ सेंचुरी जड़ी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का नजारा देखने लायक था।

यशस्वी के अर्द्धशतक पर ड्रेसिंग रूम का माहौल?

यशस्वी ने जैसे ही सिंगल रन लेकर अपना अर्द्धशतक पूरा किया टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम उन्हें बधाई देने के लिए खड़ा हो उठा। टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी जैसे विराट कोहली , आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और कप्तान रोहित शर्मा अपने आप को रोक नहीं पाए और यशस्वी जायसवाल के लिए खड़े होकर ताली बजाने लगे।

जायसवाल की पारी को देखते हुए लग रहा था कि वे अर्द्धशतक के बाद और लंबी पारी खेलेंगे पर नाहिद राणा ने जायसवाल को 56 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। जायसवाल ने 118 गेंदों पर 56 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने कुल 9 चौके लगाए।    

क्या रहा चेन्नई टेस्ट के पहले दिन का हाल?

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांटो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। तेज गेंदबाज हसन महमूद ने भारत को पहले टेस्ट में अच्छी शुरूआत नहीं करने दी और गुरुवार को लंच से पहले ही तीनों शीर्ष बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। लंच तक भारत स्कोर बोर्ड पर 88 रन लगाने में कामियाब रहा था। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 37 और ऋषभ पंत 33 रन बनाकर खेल थे।

हालांकि लंच के बाद दूसरे सेशन के शुरुआत में ही ऋषभ पंत 39 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बैक टू बैक दो ओवर में भारत के दो विकेट यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल (16 रन) के रूप में गिरे। फिर टीम इंडिया की कमान संभाली आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने। अश्विन फिलहाल 112 गेंदों पर 102 रन बना चुके हैं यानी अपना शतक पूरा कर चुके हैं और रविंद्र जडेजा उनका साथ देते हुए चेन्नई टेस्ट में अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल नहीं बवाल कहिए... 147 साल बाद हुआ ये करिश्मा, बनाया टेस्ट क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड | Republic Bharat

Updated 17:24 IST, September 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.