पब्लिश्ड 14:00 IST, December 30th 2024
यशस्वी जायसवाल OUT थे या नॉट आउट, अंपायर से कहां हुई चूक और क्यों मचा बवाल, क्या कहते हैं ICC के नियम?
Yashasvi Jaiswal Wicket Controversy: यशस्वी जब 84 के स्कोर पर थे तब उन्हें विवादास्पद तरीके से आउट करार दिया जिसके कारण सोशल मीडिया पर बवाल मचा है।
- खेल
- 3 min read
Yashasvi Jaiswal Wicket Controversy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में यूं तो दोनों टीम के खिलाड़ियों ने जोरदार मेहनत की और अच्छे खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन मैच के आखिरी दिन यशस्वी जायसवाल के साथ जो हुआ, उसके कारण इस टेस्ट पर 'विवाद' का दाग लग गया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 340 रनों का लक्ष्य रखा था। एक छोर से विकेट गिर रही थी लेकिन, यशस्वी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से अकेले लड़ रहे थे। वो जब 84 के स्कोर पर थे तब उन्हें विवादास्पद तरीके से आउट करार दिया जिसके कारण सोशल मीडिया पर बवाल मचा है।
कैसे आउट हुए यशस्वी जायसवाल?
मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 82 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होने वाले यशस्वी जायसवाल दूसरी इनिंग में भी अनलकी रहे। 71वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर शॉट खेलने के चक्कर में वो चकमा खा गए और गेंद बैट के करीब से निकली। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपील की लेकिन ऑन फील्ड अंपायर ने इसे नकार दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने DRS लिया और थर्ड अंपायर ने यशस्वी को आउट करार दिया।
थर्ड अंपायर से कहां हुई चूक?
जब ऑस्ट्रेलिया ने DRS लेने का फैसला किया तो ये मामला थर्ड अंपायर के पास पहुंचा। उन्होंने स्निकोमीटर की मदद लेने की कोशिश की लेकिन सारा विवाद यहीं से खड़ा हुआ। स्निको में ये साफ नहीं था कि यशस्वी का बल्ला गेंद से टच हुआ है या नहीं। 2-3 बार रीप्ले देखने के बाद बांग्लादेश के थर्ड अंपायर ने यशस्वी जायसवाल को आउट देकर सबको हैरान कर दिया। हिंदी कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री भी इस निर्णय से हैरान हो गए।
क्या कहते हैं ICC के नियम?
आईसीसी के नियम के अनुसार जब कोई टीम DRS लेने का फैसला करती है तो इसमें ऑन फील्ड अंपायर का अहम रोल होता है। यशस्वी जायसवाल को ऑन फील्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया था, इसलिए इस फैसले को बदलने के लिए निर्णयात्मक सबूत की जरूरत थी। हालांकि, स्निकोमीटर पर ऐसा कुछ नहीं दिखा लेकिन थर्ड अंपायर ने इसके बावजूद यशस्वी को आउट देकर विवाद को खड़ा कर दिया।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का 5वां और आखिरी मैच सिडनी में खेला जाएगा। ये मुकाबला नए साल में 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच होगा। 5 मैचों की शृंखला में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 की बढ़त बना ली है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन करने के लिए टीम इंडिया को किसी कीमत पर सिडनी टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी।
अपडेटेड 14:00 IST, December 30th 2024