Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:26 IST, December 7th 2024

बल्ले से जीरो... फील्डिंग में हीरो, यशस्वी ने पकड़ा सनसनीखेज कैच तो कोहली ने किसे दिखाई उंगली? VIDEO

India vs Australia: जीरो पर आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने फील्डिंग से कमाल दिखाते हुए मार्नस लाबुशेन का शानदार कैच पकड़ा।

Reported by: Ritesh Kumar
यशस्वी जायसवाल ने पकड़ा सनसनीखेज कैच | Image: x

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरा टेस्ट जारी है। पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में जीरो पर आउट होने वाले भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल फील्डिंग के जरिए हीरो साबित हुए। दूसरे दिन शानदार अंदाज में खेल रहे कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को यशस्वी ने सनसनीखेज कैच लेकर पवेलियन की राह दिखाई।

एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया फिलहाल बैकफुट पर है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली है और क्रीज पर अभी भी ट्रेविस हेड मौजूद हैं जो बेहद खतरनाक दिख रहे हैं। हालांकि, दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने दो जल्दी विकेट लेकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी की गेंद पर गली की दिशा में फील्डिंग कर रहे यशस्वी जायसवाल ने चीते जैसी फुर्ती दिखाकर शानदार कैच लपका और मार्नस लाबुशेन को चलता किया।

यशस्वी जायसवाल ने पकड़ा शानदार कैच

मार्नस लाबुशेन 64 रन बनाकर आउट हुए। नीतीश रेड्डी की शॉट बॉल पर उन्होंने तेजी से कट किया और गेंद गोली की रफ्तार से गली की दिशा में जा रही थी। वहां खड़े यशस्वी जायसवाल ने गजब की फुर्ती दिखाई और मुश्किल कैच को आसानी से लेकर सबको हैरान कर दिया। एक पल के लिए लाबुशेन को भी यकीन नहीं हुआ कि जायसवाल ने ये कैच लपक लिया है।

विराट कोहली ने दिखाई उंगली

विराट कोहली मैदान पर हों और हाई वोल्टेज ड्रामा नहीं देखने को मिले, ऐसा कैसे हो सकता है। यशस्वी जायसवाल के इस शानदार कैच को देखकर किंग कोहली में भी ऊर्जा की संचार हो गई और उन्होंने ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रहे मार्नस लाबुशेन को उंगली दिखाकर अपनी खुशी जाहिर की। कोहली ने अपने मुंह पर उंगली रखकर लाबुशेन को चुप रहने का इशारा किया। बता दें कि इससे पहले भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह से लाबुशेन की गहमागहमी हुई थी। जब वो अर्धशतक जड़कर आउट हुए तो कोहली ने उन्हें अपने अंदाज में सेंड ऑफ दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाई बढ़त

एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मैच के पहले दिन टीम इंडिया को 180 रनों पर ढेर करने के बाद उन्होंने पहली पारी में अब तक 191 रन बना लिए हैं और 11 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। 

इसे भी पढ़ें: जब सो रहे थे आप, तबाही मचा रहा था ये गेंदबाज, दूसरे टेस्ट में हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी


 

अपडेटेड 12:26 IST, December 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: