Published 10:03 IST, November 13th 2024

VIDEO: कंगारूओं हो जाओ सावधान! यशस्वी, पंत, गिल-राहुल ने शुरु की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की प्रैक्टिस

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर नेट्स में प्रैक्टिस शुरु कर दी। प्रैक्टिस में टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल लंबे-लंबे चौके-छक्के लगाते दिख रहे।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Team India's practice session at WACA Ground | Image: x.com/@trislavalette
Advertisement

Border Gavaskar Trophy: साल 2024 की सबसे बड़ी राइवलरी यानी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत 22 नवंबर से देखने को मिलेगी। इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचना शुरु कर दिया है।  

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर नेट्स में प्रैक्टिस करनी भी शुरु कर दी है। डब्लूटीसी फाइनल के लिए टीम इंडिया को इस टेस्ट सीरीज को 4-0 से जीतना बहुत जरूरी है वरना उनके लिए डब्लूटीसी की राह बहुत कठिन हो जाएगी। प्रैक्टिस सेशन में टीम इंडिया के युवा स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल लंबे-लंबे चौके-छक्के लगाते दिख रहे हैं।

Advertisement

भारतीय खिलाड़ियों ने शुरु की प्रैक्टिस

22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु होनी वाली टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और केएल राहुल ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। नेट्स को ढक दिया गया था ताकि खिलाड़ियों को अनावश्यक ध्यान से बचाया जा सके। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल शानदार शॉट्स खेल रहे थे।

यशस्वी का पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा

आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल के लिए ये ऑस्ट्रेलिया का पहला दौरा होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों में पहले से ही यशस्वी जायसवाल का काफी कौफ है। पिछले 1 साल में यशस्वी जायसवाल के टेस्ट रिकॉर्ड ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। आक्रामक बाएं हाथ के बल्लेबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड के खिलाफ अपने करियर की सबसे कठिन परीक्षा का सामना करेंगे।

Advertisement

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी हेड-टू-हेड

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के अंतर्गत भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 16 सीरीज खेली गई हैं। भारत का इसमें दबदबा रहा, जिसने 10 बार सीरीज जीती। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 5 सीरीज जीतने में कामयाब रही। गौरतलब है कि 2003-04 की सीरीज ड्रॉ रही थी, जो कि ऑस्‍ट्रेलिया में खेली गई थी। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। अगर टीम इंडिया को वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी को 4-1 से जीतना होगा।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल

  • पहला टेस्‍ट: 22 से 26 नवंबर
     
  • दूसरा टेस्‍ट: 6 से 10 दिसंबर
     
  • तीसरा टेस्‍ट: 14 से 18 दिसंबर
     
  • चौथा टेस्‍ट: 26 से 30 दिसंबर
     
  • 5वां टेस्‍ट: 3 से 7 जनवरी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

Advertisement

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 के लिए बदला मैच का टाइम, कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला? | Republic Bharat

Advertisement

 

10:03 IST, November 13th 2024