पब्लिश्ड 11:34 IST, December 29th 2024
VIDEO: जायसवाल ने टपकाया आसान कैच तो आगबबूला हुए रोहित शर्मा, इस गलती के कारण हाथ से फिसल जाएगा मैच?
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल ने मार्नस लाबुशेन का कैच लपकाया तो कप्तान रोहित शर्मा अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए। फिर जो किया वो वायरल।
- खेल
- 3 min read
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में हर दिन पिछले दिन की तुलना में ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है। मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया की पारी 369 रनों पर खत्म हुई जिससे ऑस्टेलिया को 105 रनों की बढ़त मिली और उन्होंने दूसरी पारी खेलना शुरु कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कई कैच छोड़े। इस दौरान जब यशस्वी जायसवाल ने दूसरी बार कैच छोड़ा तो कप्तान रोहित शर्मा अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए। रोहित ने गुस्से में जो हरकत की वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
यशस्वी जायसवाल ने छोड़े तीन अहम कैच
यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान कुल तीन कैच छोड़े। पहला कैच उन्होंने उस्मान ख्वाजा का छोड़ा। दूसरा सबसे अहम कैच उन्होंने मार्नस लाबुशेन का छोड़ा। जिस वक्त जायसवाल ने लावुशेन का कैच छोड़ा वे 46 रन बनाकर अपने अर्द्धशतक से मात्र 4 रन दूर थे।
जायसवाल ने छोड़ा लाबुशेन का कैच
ऐसे में अगर इस वक्त यशस्वी ने उनका कैच लपक लिया होता तो ये टीम इंडिया के लिए बड़ा फायदा साबित हो सकती थी। जायसवाल ने लाबुशेन का कैच लेने का मौका गंवाया लेकिन कंगारू बल्लेबाज ने अर्द्धशतक जड़ने का मौका नहीं गंवाया। इसके बाद एक बार फिर से यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का कैच टपका दिया।
रोहित शर्मा को आया गुस्सा
जिस वक्त यशस्वी जायसवाल ने मार्नस लाबुशेन का कैच गंवाया टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और उन्होंने गुस्से में हवा में हाथ दे मारा। सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के इस गुस्से का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जायसवाल ने मार्नस लाबुशेन का कैच छोड़ा और उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ दूसरी पारी में 70 रन बना डाले। इसके बाद सिराज ने लाबुशेन का शिकार किया।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 270 रनों से ज्यादा की बढ़त
खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 278 रनों की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया की अब यही कोशिश होगी कि वे जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई टीम को समेटे ताकि दूसरी पारी में भारत के सामंने ज्यादा रनों का टारगेट न हो।
अपडेटेड 11:34 IST, December 29th 2024