Published 19:55 IST, October 14th 2024
न्यूजीलैंड के खिलाफ इतने ओवर में जीता पाकिस्तान तो भारत की होगी सेमीफाइनल में एंट्री, तस्वीर साफ
UAE में हो रहे 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक मुकाबला हो रहा है, जो भारत की किस्मत लिखेगा।
Advertisement
Cricket News: भारत (India) मौजूदा महिला T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में जाएगा या नहीं, ये अब से कुछ घंटों बाद क्लियर हो जाएगा। दरअसल आज भारत (India) की किस्मत पाकिस्तान ( Pakistan ) के हाथ में है, जो पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान (Pakistan) के साथ होता आया है वो आज भारत (India) के साथ हो रहा है।
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हो रहे 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup 2024) में आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK W v NZ W) के बीच बड़ा मुकाबला हो रहा है। सिर्फ इन दोनों टीमों के लिए ही नहीं, बल्कि भारत के लिए भी ये निर्णायक मैच है, क्योंकि उसका सेमीफाइनल में क्वालीफिकेशन इस मैच के नतीजे पर निर्भर है।
Advertisement
क्या है भारत के क्वालीफिकेशन का समीकरण?
पाकिस्तान ( Pakistan ) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच दुबई में ये मैच हो रहा है। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। पाकिस्तान (Pakistan) की बॉलिंग आते ही भारत (India) के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के समीकरण भी सामने आ गए हैं।
Advertisement
जो समीकरण सामने आए हैं, उसके मुताबिक अगर न्यूजीलैंड (New Zealand) पाकिस्तान ( Pakistan ) को कोई भी टारगेट दे, पाकिस्तान (Pakistan) को उसे 56 गेंदें बाकी रहते हुए यानि 10.4 ओवर में हासिल करना होगा, तभी वो क्वालीफाई कर सकता है। अगर पाकिस्तान (Pakistan) इससे एक गेंद भी ज्यादा लेता है यानि 10.5 ओवर में भी लक्ष्य हासिल करता है तो भारत सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लेगा। कुल मिलाकर ये कहें कि पाकिस्तान (Pakistan) की न्यूजीलैंड (New Zealand) पर जीत मात्र से भारत को सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा, लेकिन न्यूजीलैंड (New Zealand) जीत जाता है तो भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) दोनों बाहर हो जाएंगे।
दरअसल भारत (India) और पाकिस्तान ( Pakistan ) के बीच सारा मामला नेट रन रेट (NRR) का है। पाकिस्तान ( Pakistan ) अगर मैच जीतता है तो उसका नेट रन रेट भारत से कम रहना चाहिए, तभी टीम इंडिया (Team India) टॉप-4 में जा पाएगी।
Advertisement
19:55 IST, October 14th 2024