Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:57 IST, October 28th 2024

गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान वाइट बॉल कोच पद से क्यों दिया इस्तीफा? चौंकाने वाली वजह का खुलासा

पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल जारी है। पाकिस्तान के वाइट बॉल हेड कोच गैरी कर्स्टन अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसकी अब चौंकाने वाली वजह सामने आई है।

Reported by: DINESH BEDI
गैरी कर्स्टन ने अचानक क्यों दिया इस्तीफा? | Image: Gary Kirsten Latest News

Why Gary Kirsten Resigns as Pakistan White ball Head Coach: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ( Pakistan Cricket Team) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर बेशक वापसी की राह पर आने का संकेत दिया है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट ( Pakistan ) की हालत अब भी वही की वही है। राजनीति चरण पर है और अचानक इस्तीफों का दौर बदस्तूर जारी है।  

इंजमान-उल-हक (Inzemam-Ul-Haq) और मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) में एक और बड़ा इस्तीफा देखने को मिला है। दरअसल पाकिस्तान (Pakistan) की वाइट बॉल क्रिकेट टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें अप्रैल 2024 में 2 साल के लिए हेड कोच (Head Coach) पद पर नियुक्त किया गया था। कर्स्टन (Kirsten) के कार्यकाल के 6 महीने भी पूरे नहीं हुए थे कि उन्होंने अपना पद छोड़ दिया। 

साउथ अफ्रीका ( South Africa ) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) की पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के साथ सेटिंग न बैठ पाने की बातें तो सब जानते थे। पिछले कुछ से लगातार ये सामने आ रहा था कि कर्स्टन (Kirsten) और पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है, लेकिन वो यूं अचानक इस्तीफा दे देंगे, ये किसी ने नहीं सोचा था। वैसे ये चीज इतनी भी अटपटी नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) इन्हीं चीजों के लिए जाना जाता है और इन्हीं बातों के लिए बदनाम है। 

गैरी कर्स्टन ने अचानक क्यों दिया इस्तीफा? 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) के इस्तीफे को मंजूर करने के बाद टेस्ट टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) को वाइट बॉल टीम की भी जिम्मेदारी दे दी है। PCB ने ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के इस पूर्व खिलाड़ी को पाकिस्तान (Pakistan) का ऑल फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट, T20I) हेड कोच बना दिया है। मगर अब सवाल ये उठ रहे हैं कि आखिर गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने इस तरह अचानक इस्तीफा क्यों दिया? इसके पीछे की वजह का खुलासा हुआ है, जो काफी चौंकाने वाली है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के बीच दरारें तब नजर आने लगीं, जब PCB ने टीम के सिलेक्शन की जिम्मेदारी पूरी तरह से हाल ही में नियुक्त नेशनल सिलेक्शन कमेटी को सौंप दी और इस प्रक्रिया से कोचों और कप्तानों को बाहर कर दिया। जाहिर तौर पर ये कदम गैरी कर्स्टन को पसंद नहीं आया, जिन्हें इस साल अप्रैल में नियुक्त किया गया था।  

कर्स्टन से पूछे बिना रिजवान को दी कप्तानी

ये भी कहा जा रहा है कि स्थिति तब और बिगड़ गई जब गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) से सलाह मशवरे के बिना ही विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को पाकिस्तान (Pakistan) का नया वनडे और T20 कप्तान बना दिया गया। रविवार, 27 अक्टूबर को रिजवान (Rizwan) की नियुक्ति की घोषणा के दौरान साउथ अफ्रीकी कोच कर्स्टन (Kirsten) पाकिस्तान (Pakistan) में भी मौजूद नहीं थे।

पसंद नहीं आया PCB का ये फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने खुद मीडिया के सामने आकर रिजवान (Rizwan) की मौजूदगी में उन्हें वाइट बॉल टीम की कप्तानी सौंपी। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) कोचों से चयन अधिकार वापस लेने के PCB के फैसले से सहमत नहीं थे, इसलिए उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया। 

2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कोच रहे गैरी कर्स्टन ने अभी तक कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके शाम या रात तक बयान जारी करने की उम्मीद है। 

ये भी पढ़ें- Team India के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं जाएंगे गौतम गंभीर, बदला हेड कोच; किसे मिली जिम्मेदारी?

Updated 17:25 IST, October 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.