Published 16:43 IST, December 21st 2024
BCCI में कौन लेगा Jay Shah की जगह? इस दिन फाइनल होगा नाम, सचिव पद पर चुनाव की तारीख का ऐलान
जय शाह के ICC चेयरमैन बनने के बाद से BCCI का सचिव पद खाली पड़ा है। संयुक्त सचिव देवाजित सैकिया अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे हैं।
- खेल
- 3 min read
Election on BCCI Secretary Post: क्रिकेट की दुनिया में भारत का कद क्या है, ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है। सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी भारत (India) का दबदबा कायम है।
आप सबको पता होगा कि हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन बने हैं और ये क्रिकेट की दुनिया में भारत (India) को ताकत को दर्शाता है। जय शाह (Jay Shah) दुनिया के सबसे शक्तिशाली क्रिकेट बोर्ड BCCI के सचिव रह चुके हैं और अब जब वो ICC चीफ बन चुके हैं तो बड़ा सवाल यही है कि BCCI में उनकी जगह कौन लेगा। इसको लेकर जानकारी आई है।
BCCI सचिव पद पर चुनाव कब?
ICC चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) को लेकर जारी चर्चा के बीच BCCI सचिव पद पर चुनाव की जानकारी सामने आई है। BCCI का अगला सचिव कौन होगा? ये नाम कब तय होगा, इसको लेकर अपडेट आया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने BCCI सचिव पद पर चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। शनिवार दोपहर को सभी राज्य क्रिकेट संघों को इस संबंध में नोटिस भेजा गया है, जिसमें चुनाव की जानकारी दी गई है।
चुनाव के लिए बोर्ड ने बुलाई SGM
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने पुष्टि की है कि 12 जनवरी को बोर्ड की एक विशेष आम बैठक (SGM) बुलाई गई है। मुंबई में BCCI के हेडक्वार्टर में इसका आयोजन किया जाएगा और बैठक का एजेंडा सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव है।
सचिव के साथ कोषाध्यक्ष का चुनाव क्यों?
जय शाह के ICC चेयरमैन बनने के बाद BCCI सचिव पद पर चुनाव हो रहा है, ये सब जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इसके साथ कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव क्यों हो रहा है? बता दें कि BCCI के मौजूदा कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद अपना पद छोड़ दिया है। ICC नियमों के अनुसार अध्यक्ष औपचारिक रूप से किसी भी सदस्य संघ से जुड़ा नहीं हो सकता है और वहीं BCCI के संविधान के मुताबिक एक मंत्री इसके पदाधिकारी के रूप में काम नहीं कर सकता है।
कौन देख रहा कामकाज?
बता दें कि BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी की ओर से संविधान में प्रदत्त अपनी विशेष शक्तियों का प्रयोग करने के बाद संयुक्त सचिव देवाजित सैकिया को हाल ही में BCCI का अंतरिम सचिव नियुक्त किया गया था, हालांकि उन्होंने कोषाध्यक्ष के खाली पद के लिए ऐसी कोई अंतरिम व्यवस्था नहीं की है।
चुनाव की पूरी प्रक्रिया
इस बीच BCCI के चुनाव अधिकारी एके जोती ने कहा कि पद के लिए नामांकन 3 या 4 जनवरी को दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन की जांच 6 जनवरी को की जाएगी और अगर कोई उम्मीदवार मैदान से हटने का इरादा रखता है, तो वो मैदान से हट सकता है। 7 जनवरी तक नामांकि वापस लिया जा सकता है। चुनावी मैदान में उम्मीदवारों की अंतिम सूची 7 जनवरी को शाम 5 बजे घोषित की जाएगी और चुनाव 12 जनवरी को होगा, इसी दिन नतीजे भी घोषित किए जाएंगे।
Updated 16:43 IST, December 21st 2024