पब्लिश्ड Jan 2, 2025 at 5:57 PM IST
Sambhal में बावड़ी की खुदाई जारी,देखिए अब क्या मिल गया!
Sambhal: बावड़ी की खुदाई आज 9 वें दिन भी जारी रही और अब ये और भी ताबड़तोड़ तरीके से की जा रही है। आज बावड़ी को 4 हिस्सों में खोदा गया, जिसमें तीसरे हिस्से की खुदाई के दौरान एक मकान का सिर भी नजर आया। मकान की इमारत बावड़ी के नीचे दबी पड़ी है, जिससे अब आसपास के लोग डर में हैं कि कहीं उनके मकान को भी अब तोड़ा न जाए। संभल जिले के चंदौसी स्थित मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में ये खुदाई चल रही है। प्रशासन का कहना है कि इस पर फैसला जल्द ही लिया जाएगा, वहीं, CCTV कैमरों से इलाके की निगरानी भी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही पीएसी के जवानों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है ताकि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा सके।