Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:37 IST, December 19th 2024

R Ashwin's Wife: प्रीति से मिलिए, अश्विन के बचपन का प्यार; पहली डेट पर फर्स्ट लव से मिलाने ले गए थे

R Ashwin's Wife: भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि उनकी पत्नी प्रीति नारायणन हैं कौन-

Reported by: Sakshi Bansal
आर अश्विन की पत्नी प्रीति कौन हैं | Image: instagram

R Ashwin's Wife: भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उनका ये कदम दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला था। आर अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर में कई उपलब्धियां हासिल कीं। इस दौरान, उनकी पत्नी प्रीति नारायणन (Prithi Narayanan) उनकी बैकबोन बनकर उनके साथ खड़ी रहीं।

आर अश्विन की पत्नी प्रीति के बारे में कम ही लोग जानते हैं। आपको बता दें कि अश्विन और प्रीति एक ही स्कूल में पढ़ा करते थे और साथ में कॉलेज भी गए। क्रिकेटर की तरह उनकी पत्नी प्रीति के पास भी बीटेक की डिग्री है। 

आर अश्विन की पत्नी प्रीति कौन हैं?

प्रीति नारायणन का जन्म मई 1988 में एक साउथ इंडियन फैमिली में हुआ था। वह एक फिटनेस लवर हैं और अक्सर मैराथन में भी हिस्सा लेती रहती हैं। वो एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं। वो अपने पति अश्विन की क्रिकेट अकैडमी जेन नेक्स्ट क्रिकेट अकैडमी और एक मीडिया कंपनी कैरम बॉल मीडिया को मैनेज करती हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 2 लाख लोग फॉलो करते हैं।

बचपन से दोस्त थे आर अश्विन और प्रीति

अश्विन और प्रीति चेन्नई के एक ही स्कूल पद्म शेषाद्रि बाला भवन स्कूल में पढ़ते थे। स्कूल के बीच प्रीति को अश्विन की क्लास में ट्रांसफर कर दिया गया जहां पहली बार दोनों की मुलाकात हुई। क्रिकेटर शुरू से ही उन्हें पसंद करते आए थे। पूरे स्कूल को अश्विन की पसंद के बारे में पता था।

प्रीति ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे दोनों बड़े होने के बाद फिर मिले। वो एक इवेंट कंपनी के साथ काम करती थीं। अश्विन ने करियर की खातिर स्कूल बदल लिया था लेकिन दोनों कभी-कभार टच में रहते। जब प्रीति चेन्नई सुपर किंग्स का अकाउंट संभाल रही थीं, तब वो फिर अश्विन से मिलीं।

आर अश्विन और प्रीति ने कब की शादी?

अश्विन उन्हें पहली डेट पर अपने फर्स्ट लव क्रिकेट ग्राउंड लेकर गए थे और अपने प्यार का इजहार कर दिया। फिर 2011 में आर अश्विन और प्रीति ने सगाई करते हुए अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया। उसी साल नवंबर में दोनों ने ट्रेडिशन सेरेमनी में हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया। कपल दो बेटियों अकीरा और आध्या के पैरेंट्स हैं। 

ये भी पढ़ेंः 'मेरे अंदर क्रिकेट बाकी लेकिन...' भावुक हुए अश्विन, टेस्ट सीरीज के बीच आखिर क्यों लिया संन्यास?

अपडेटेड 08:37 IST, December 19th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: