Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:57 IST, September 13th 2024

रितिका से दूर रहना... जब युवराज ने दी थी रोहित को धमकी, पहले बने प्यार के दुश्मन फिर कराई दोस्ती

टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलारउंडर युवराज सिंह ने एक बार रोहित शर्मा को धमकी दे डाली थी। इसके पीछे वजह थी रोहित की वाइफ और युवराज की मुंहबोली बहन रितिका सजदेह।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Yuvraj Singh , Rohit Sharma and Ritika Sajdeh | Image: Instagram

Yuvraj Singh Threat Rohit Sharma : टीम इंडिया (Team India) में खिलाड़ियों के बीच अक्सर अच्छा ही बॉन्ड देखने को मिलता है। लेकिन ऐसे में आपको पता चले कि टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने दूसरे खिलाड़ी को धमकी दी थी तो आपका रिएक्शन क्या होगा? दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलारउंडर युवराज सिंह ने एक बार रोहित शर्मा को धमकी दे डाली थी। आपको भी विश्वास नहीं हो रहा होगा पर ये बात सच है कि युवराज सिंह ने रोहित शर्मा को धमकी दी थी।

युवराज के रोहित शर्मा को धमकाने के पीछे आखिर क्या वजह थी? आप सभी के मन में ये सवाल आ रहा होगा। वजह थी रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह। जो उस वक्त रोहित शर्मा की वाइफ नहीं थी। दरअसल युवी रितिका को शादी से पहले से जानते थे और युवराज सिंह और रितिका के बीच भाई-बहन सा रिश्ता है।

ब्रेकफास्‍ट विद चैंपियन शो पर रोहित शर्मा ने कहा था कि एक बार मैं एक शूट में पहुंचा था। वहां युवराज सिंह और इरफान पठान भी थे। मैं युवी से मिलने गया। मैंने उन्हें हेलो बोला, उस समय वहां पर रितिका भी बैठी हुई थी। युवी ने मुझे देखते ही बोल दिया कि ये मेरी बहन है, इसकी तरफ देखना भी मत और दूर रहना। फिर मैंने उनसे कहा कि तो क्‍या युवी पा, मैं तो आपसे मिलने आया हूं।’

रितिका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट इवेंट कंपनी चलाती हैं, जिसके चलते ही उनकी और युवराज सिंह की मुलाकात हुई थी। यूवी रितिका के क्लाइंट थे और काम के सिलसिले में इनकी मुलाकातें होती रहती थीं। अच्छी बातचीत के बाद युवराज रितिका को बहन मानने लगे और रोहित की वाइफ से राखी भी बंधवाने लगे।

रोहित ने कहा था, "मैं शूटिंग के बीच में नीचे गया तो रितिका वहां थी तो उसने प्‍यार से आकर बोला कि कोई हेल्‍प चाहिए हो तो बताना। यह हमारी पहली मुलाकात और बातचीत वहीं हुई थी। इसके बाद हम फ्रेंड बन गए। इसके बाद वो मेरी मैनेजर बनी। हमने कुछ शूट साथ किए। इसके बाद तो हमाराा कभी खत्‍म न होने वाला रिश्‍ता बन गया। हमारी 2015 में शादी हो गई।

रोहित शर्मा ने रितिका को मुंबई के बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में प्रपोज किया था। इसके बाद दोनों ने 13 दिसंबर, 2015 में शादी कर ली और हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए।

अपडेटेड 18:57 IST, September 13th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: