पब्लिश्ड 12:33 IST, January 11th 2025
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बढ़ी गंभीर-रोहित की टेंशन! टीम इंडिया का ऐलान करने में क्यों होगी देरी? ये है वजह
Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा 12 जनवरी को होनी थी लेकिन अब इसमें देरी होगी।
- खेल
- 2 min read
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुनिया की टॉप-8 टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी के टूर्नामेंट में टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थी कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 12 जनवरी को किया जाएगा, लेकिन अब इसमें देरी हो सकती है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा 12 जनवरी को होनी थी, लेकिन अब BCCI ने आईसीसी से मांग की है कि वो कुछ दिन बाद टीम इंडिया का ऐलान करेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले से फैंस हैरान हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या ऐसी वजह है जिसके चलते टीम इंडिया का ऐलान 12 जनवरी को नहीं होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान?
आईसीसी ने ये निर्देश दिए थे कि 12 जनवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी देश अपनी टीम का ऐलान कर दें। हालांकि, क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति इसमें देरी कर सकती है। BCCI टीम ऐलान की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाने की मांग कर सकती है। बता दें कि आईसीसी टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों को एक महीने पहले टीम का ऐलान करना होता है। हालांकि, इस बार ICC ने पांच हफ्ते पहले स्क्वाड जारी करने को कहा था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 18-19 जनवरी को हो सकता है।
चोटिल खिलाड़ियों ने बढ़ाई टेंशन!
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयनकर्ता के दिमाग में 12-13 खिलाड़ियों के नाम पक्के हैं, हालांकि इनमें से कुछ चोट से जूझ रहे हैं और यही वजह है कि टीम का ऐलान करने में देरी हो सकती है। सबसे बड़ी सिरदर्दी जसप्रीत बुमराह को लेकर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में उनकी पीठ में तकलीफ हुई थी जिसके कारण वो दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। बीसीसीआई और टीम के मेडिकल स्टाफ लगातार बुमराह की फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। ऐसी भी रिपोर्ट सामने आई थी कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। उनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्पिनर कुलदीप यादव की फिटनेस भी चयनकर्ताओं को टेंशन दे रही है।
इसे भी पढ़ें: जिंदगी के 736 घंटे क्रीज पर बिताए... ऐसे ही नहीं बने 'दीवार', राहुल द्रविड़ के 5 रिकॉर्ड जिसे तोड़ना नामुमकिन!
अपडेटेड 12:33 IST, January 11th 2025