Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:39 IST, January 11th 2025

महिला एवं बाल विकास देश-प्रदेश की प्रगति की आधारशिला: राजस्थान के मुख्यमंत्री शर्मा

राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं व बच्चों के उत्थान के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है और महिला एवं बाल विकास देश-प्रदेश की प्रगति की आधारशिला है।

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma | Image: PTI/ File Photo

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार महिलाओं व बच्चों के उत्थान के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है और महिला एवं बाल विकास देश-प्रदेश की प्रगति की आधारशिला है।

शर्मा, उदयपुर में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित चिंतन शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “महिला एवं बाल विकास देश एवं प्रदेश की प्रगति की आधारशिला है। इनके सशक्तीकरण से एक अच्छे परिवार, समाज और राष्ट्र का निर्माण होता है। राज्य सरकार महिलाओं एवं बच्चों के उत्थान के लिए पूरी संवेदनशीलता से कार्य कर रही है।”

शर्मा ने कहा, “हम महिला और बच्चों से जुड़ी योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रभावी, पारदर्शी तथा गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि विकसित भारत-विकसित राजस्थान के लक्ष्य को साकार किया जा सके।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 के बाद देश में अभूतपूर्व बदलाव किए हैं।

उन्होने कहा, “मोदी राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने नई योजनाओं एवं नवाचारों से देश के विकास में नया अध्याय जोड़ा है।”

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृशक्ति तथा बच्चों के समग्र विकास के लिए समर्पित हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी के अनुसार देश में महिला, युवा, किसान तथा मजदूर चार जातियां हैं, जिनके उत्थान एवं सर्वांगीण विकास के लिए सरकार काम कर रही है। शर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीन से छह वर्ष के बच्चों को पोषाहार के साथ अतिरिक्त पोषण के लिए सप्ताह में तीन दिन गर्म दूध उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना शुरू की गई है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दो हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श आंगनबाड़ी के रूप में विकसित कर रही है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि चिंतन शिविर की परिकल्पना प्रधानमंत्री मोदी ने की।

देवी ने कहा कि उनका (मोदी का) दृष्टिकोण है कि विकसित भारत के निर्माण के लिए महिलाओं और बच्चों का सशक्त होना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास की चुनौतियों और उनके समाधान को लेकर आयोजित यह चिंतन शिविर महिला-बाल विकास के समेकित उत्थान का नया अध्याय लिखेगा।

देवी ने केंद्र सरकार की ओर से संचालित मिशन सक्षम आंगनबाड़ी, मिशन शक्ति और मिशन वात्सल्य के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें और अधिक बेहतर ढंग से क्रियान्विति किए जाने पर चर्चा की।

 

अपडेटेड 23:39 IST, January 11th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: