Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:09 IST, September 29th 2024

ये RTM नियम क्या है? IPL 2025 ऑक्शन में कैसे साबित होगा सबसे बड़ा गेम चेंजर, विस्तार से समझें

IPL 2025 रिटेंशन रूल लिस्ट में इस बार RTM नियम की वापसी देखने को मिली। बेंगलुरु में 28 सितंबर को हुई मीटिंग के दौरान गवर्निंग काउंसिल ने कुल 8 नियम घोषित किए।

Reported by: Shubhamvada Pandey
What is RTM Rule | Image: X

What is RTM Rule: IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने रिटेंशन पॉलिसी का एलान कर दिया है। रिटेंशन पॉलिसी में इस बार RTM रूल की वापसी देखने को मिली है। बेंगलुरु में 28 सितंबर को हुई मीटिंग के दौरान गवर्निंग काउंसिल ने कुल 8 नियमों का एलान किया है।

इन 8 नियमों में जिस नियम की सबसे ज्यादा चर्चा है वो है राइट टू मैच यानी आरटीएम रूल की। राइट टू मैच नियम का यूज इससे पहले आईपीएल 2018 के मेगा ऑक्शन में किया गया था। क्या है राइट टू मैच नियम? इसे विस्तार से समझते हैं।

क्या है RTM रूल?

राइट टू मैच रूल को सबसे पहले साल 2018 मेगा ऑक्शन के दौरान लागू किया गया था। यानी इस नियम ने 6 साल बाद फिर से वापसी की है। इसमें अगर कोई टीम अपने किसी खिलाड़ी को ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं कर पाती है तो उस स्थिति में ऑक्शन के समय उसे फिर से उस खिलाड़ी को अपनी टीम में लाने का मौका रहेगा। लेकिन इसके लिए उस दौरान किसी दूसरी फ्रेंचाइजी ने उस प्लेयर को लेकर जितनी बोली लगाई है उतने में वह उसे शामिल कर सकते हैं। ये कीमत उस खिलाड़ी की पिछली कीमत से कम या ज्यादा हो सकती है।

उदाहरण के साथ समझिए राइट टू मैच नियम

उदाहरण के लिए मान लीजिए राजस्थान रॉयल्स आर अश्विन को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं कर पाती है और ऑक्शन के समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उन्हें खरीद लेती है तो ऐसे हालात में राजस्थान के पास आरटीएम कार्ड यूज करने का मौका होगा ताकि वह अश्विन को फिर से अपनी टीम का हिस्सा बना सके। हालांकि इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अश्विन को लेकर जितनी बोली लगाई होगी उसके लिए राजस्थान को उतना ही अपने पर्स से खर्च भी करना होगा।  

आईपीएल 2025 रिटेंशन नियम

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले टीमें 2 खिलाड़ियों को 18-18 करोड़, 2 खिलाड़ियों को 14-14 करोड़ और एक खिलाड़ी को 11 करोड़ और एक अनकैप्ड प्लेयर को 4 करोड़ में अपने साथ जोड़ सकती है। रिटेंशन नियम के मुताबिक, फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है और 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। अब जो अनकैप्ड रिटेन खिलाड़ी है इनका मूल्य 4 करोड़ रूपए हो सकता है और ये राशि हर आईपीएल टीम के कुल पर्स यानी 120 करोड़ रूपए से घटा दी जाएगी।  

नियम के मुताबिक रिटेन किए गए पहले खिलाड़ी को 18 करोड़, दूसरे को 14 करोड़ और तीसरे को 11 करोड़ रुपये मिलेंगे। हालांकि दो अन्य  रिटेंशन की लागत तीसरे से अधिक होगी। इसका मतलब है कि अगर कोई टीम मेगा ऑक्शन से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला करती है तो उनके 75 करोड़ रुपये खत्म हो जाएंगे और ऑक्शन टेबल पर बाकी प्लेयर्स को खरीदने के लिए उनके जेब में सिर्फ 45 करोड़ बचेंगे।

  • पहला रिटेंशन- 18 करोड़
  • दूसरा रिटेंशन- 14 करोड़ 
  • तीसरा रिटेंशन- 11 करोड़ 
  • चौथा रिटेंशन- 18 करोड़ 
  • पांचवां रिटेंशन- 14 करोड़

समझिए रिटेंशन समीकरण के अलग-अलग पहलू

मान लीजिए एक टीम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करती है जिसमें 5 कैप्ड और 1 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल होंगे, तो इस केस में 120 करोड़ के पर्स में से 79 करोड़ रुपये खर्च हो जाएंगे और टीम 41 करोड़ के बजट के साथ 19 खिलाड़ियों पर मेगा ऑक्शन में बोली लगाने उतरेगी। इस दौरान उनके पास कोई आरटीएम कार्ड नहीं होगा। अब बात करें कि अगर दूसरी टीम 5 खिलाड़ियों को रिटेन करती है जिसमें 4 कैप्ड और 1 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं तो रेंचाइजी के पर्स से 65 करोड़ रुपये कट जाएंगे और टीम 55 करोड़ के बजट के साथ मेगा ऑक्शन में उतरेगी। जहां टीम के पास RTM कार्ड होगा। उससे टीम अपने खिलाड़ी को खरीद सकती है।

तीसरा समीकरण ये बनता है कि अगर कोई टीम चार खिलाड़ी (3 कैप्ड और एक अनकैप्ड) को रिटेन करती है तो उस केस में टीम के पर्स से 47 करोड़ रुपये काटे जाएंगे और टीम के पास 73 करोड़ रुपये ऑक्शन में होंगे। दो आरटीएम कार्ड भी मिल जाएंगे। एक नियम इस बार ये भी है कि फ्रेंचाइजी अगर प्लेयर 1 को 18 नहीं, बल्कि 20 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ना चाहती है तो टीम के पर्स से दो करोड़ अतिरिक्त काटे जाएंगे।

विदेशी खिलाड़ियों की फीस तय की गई

IPL के नियमों में एक और बदलाव देखने को मिला है, जिसमें फ्रेंचाइजियों को बताया गया है कि मिनी ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों को तय रकम से ज्यादा पैसे नहीं दिए जाएंगे। पिछली बार यानी आईपीेल 2024 से पहले मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस पर करोड़ों रूपए लुटाए गए थे। इस चीज को रोकने के लिए ये नियम बनाया गया है। जो खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में आएगा, उसको ही मिनी ऑक्शन में खरीदा जा सकेगा। अगर वो खिलाड़ी 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाता है तो उसे 2026 मिनी ऑक्शन में मौका नहीं दिया जाएगा। चोट/मेडिकल कंडीशन अपवाद है, जिसकी पुष्टि उस खिलाड़ी का क्रिकेट बोर्ड करेगा।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 में अगर किया ये काम तो लग सकता है 2 साल का बैन, BCCI ने विदेशी खिलाड़ियों पर कसा शिकंजा | Republic Bharat

अपडेटेड 12:09 IST, September 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: