Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:47 IST, November 26th 2024

वेस्टइंडीज पहले टेस्ट में जीत के करीब, चौथे दिन गिरे 17 विकेट

बांग्लादेश की टीम पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज से 224 रन पीछे है और दूसरी पारी के उसके तीन ही विकेट बाकी है ।

WI vs BAN 1st Test | Image: x

WI vs BAN Test: बांग्लादेश की टीम पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज से 224 रन पीछे है और दूसरी पारी के उसके तीन ही विकेट बाकी है । जीत के लिये 333 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने चौथे दिन के आखिर में सात विकेट 109 रन पर गंवा दिये थे । चौथे दिन 17 विकेट गिरे जिनमें से 14 तेज गेंदबाजों ने लिये ।

खराब रोशनी के कारण लगातार तीसरे दिन खेल रोके जाने के समय जाकिर अली 15 रन बनाकर खेल रहे थे । उन्होंने मेहदी हसन मिराज (45) के साथ 43 रन की साझेदारी की । खेल समाप्त होने से चार ओवर पहले मेहदी आउट हो गए । वेस्टइंडीज के लिये केमार रोच और जेडेन सील्स ने तीन तीन विकेट लिये । रोच ने जाकिर हसन (0), शहादत हुसैन (चार) और मोमिनुल हक (11) को आउट किया ।

मेहदी ने इसके बाद लिटन दास (22) के साथ 36 और जाकिर के साथ 43 रन की साझेदारी की । सील्स ने मेहदी और तैजुल इस्लाम को आउट करके वेस्टइंडीज को जीत के करीब पहुंचाया । इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 152 रन पर आउट हो गई थी । बांग्लादेश के लिये तसकीन अहमद ने 64 रन देकर छह विकेट लिये ।

ये भी पढ़ें- रस्सी जल गई, अकड़ नहीं गई; पर्थ में शर्मनाक हार के बाद बोले कंगारु कप्तान कमिंस, हम अभी भी नंबर 1...


 

Updated 14:47 IST, November 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.