Published 11:33 IST, October 19th 2024
सरफराज खान के शतक ने बदला ड्रेसिंग रूम का माहौल, गंभीर-रोहित ने ऐसे मनाया जश्न, VIDEO वायरल
न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में खेलते हुए सरफराज खान ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक जड़ा। इस दौरान इंडियन ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल दिखा।
- खेल
- 3 min read
IND vs NZ 1st Test Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की स्थिति और पारी देखकर लगा था कि टीम इंडिया इस टेस्ट मैच को गंवा देगी। पर हारी बाजी को भी जो पलट दे उसे सरफराज खान कहते हैं।
हर बार मुश्किल हालत से टीम इंडिया को उबारने वाले सरफराज खान ने एक बार फिर बेंगलुरु टेस्ट में अपने बल्ला का दम दिखाया और टीम को उस मुश्किल हालात से बाहर निकाला जहां टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। इसी के साथ सरफराज खान ने बेंगलुरु में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोक डाला।
सरफराज खान ने जड़ा शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे सरफराज खान ने चौथे दिन अपने इंटरनेशनल करियर कापहला टेस्ट शतक जड़ा। उन्होंने चौका मारकर अपना शतक पूरा किया और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 90.9 रहा। सरफराज खान ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया वे अपने अलटीमेट अंदाज में और पूरे जोश से मैदान में कूदते दिखे। उनके इस शानदार शतक पर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से सभी खिलाड़ियों और स्टाफ ने खड़े होकर तालियां बजाई। रोहित-कोहली उनके शतक से बेहद खुश दिखे।
महज 110 गेंदों में लगाया शतक
सरफराज खान ने पहले तो सिर्फ 42 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया इसके बाद उन्होंने 110 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। अपने इस शतक के दम पर सरफराज इस सदी में नंबर चार पर शतक जड़ने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में उनके साथ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली और अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल है।
सरफराज खान के शतक के बाद से उनके साथ खेल रहे ऋषभ पंत ने भी अर्द्धशतक लगा दिया। पंत ने 55 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया।
सरफराज खान ने इससे पहले ईरानी कप में दोहरा शतक जड़ा था
यह शतक सरफराज के फर्स्ट क्लास करियर का 16वां शतक है, जहां उनके बल्ले से लगातार दूसरे मैच में शतक निकला है। बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में जगह बनाने से चूकने के बाद सरफराज ने इस महीने की शुरुआत में लखनऊ में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ ईरानी कप मुकाबले में मुंबई के लिए दोहरा शतक जड़कर अपनी छाप छोड़ी थी।
Updated 11:33 IST, October 19th 2024