Download the all-new Republic app:

Published 17:28 IST, October 7th 2024

हार्दिक पांड्या की जिंदगी में लौटी रौनक, कंधे पर भतीजा... गोद में अगस्त्य संग यूं झूमते दिखे, VIDEO

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बांग्लादेश टी20 सीरीज के बीच बेटे अगस्त्य और भतीजे कबीर के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताते दिखे। इसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
×

Share


Hardik Pandya Son Agastya With Nephew Kabir | Image: Instagram

Hardik Pandya With Agastya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस वक्त बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा है। पहले टी20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने अपने बल्ले से धूम मचाते हुए टीम इंडिया को शानदार 7 विकेट की जीत दिलाई। जीत के बाद से वे अपने बेटे अग्स्तय और भतीजे कबीर के साथ दिखाई दिए।

हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा बेटे अगस्त्य को लेकर अपने माता-पिता के घर सर्बिया चली गईं थी। मुंबई लौटने के बाद हार्दिक की अगस्त्य से मुलाकात हुई। अब वे अपने बेटे अग्स्तय के साथ सुकून के पल बिता रहे हैं। इसका एक वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

बेटे अगस्त्य और भतीजे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते दिखे हार्दिक पांड्या 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है हार्दिक पांड्या बेटे अगस्त्य के साथ कोई नाटक देखने गए हैं। इस दौरान पापा-बेटे के साथ क्रुणाल पांड्या का बेटा कबीर भी दिख रहा है। स्टार ऑलारउंडर ने बेटे अगस्त्य को गोद में तो वहीं भतीजे कबीर को कंधे पर बैठाया हुआ है और वे नाटक के गाने पर धीरे-धीरे झूम रहे हैं। फोटो के कैप्शन में हार्दिक पांड्या लिखते हैं दोनों हाथ में प्यार से भरे हैं।

हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ मचाई तबाही

ग्वालियर में खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने अपने बल्ले से ताबड़तोड़ तबाही मचाते हुए 16 गेंदों पर 39 रन बना डाले। इस दौरान हार्दिक पांड्या ने एक ऐसा नो लुक शॉट लगाया जिसे देखकर सारे क्रिकेट फैंस के होश उड़ गए। हार्दिक पांड्या नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे और आते ही उन्होंने चौके-छक्के की बरसात करना शुरु कर दिया। इस दौरान तस्कीन अहमद ने ऑफ स्टंप के बाहर छोटी गेंद फेंकी। इस गेंद को पांड्या ने बिल्कुल अलग अंदाज से हैंडल किया।

पांड्या ने गेंद को देखा तक नहीं और बस बल्ले से हल्का चट कर गेंद को दिशा दे दी। हार्दिक पांड्या ने ये अद्भुत शॉट मारने के बाद गेंद की ओर देखा भी नहीं बस तस्कीन अहमद को घूरते रहे। उनका ये शॉट देख गेंदबाज तस्कीन अहमद को भी अपनी आंख पर विश्वास नहीं हुआ। मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने कहा कि ये अद्भुत शॉट है और ऐसा उन्होंने कभी नहीं देखा।

टीम इंडिया की बड़ी जीत 

पहले टी20 के बाद अब टीम की निगाह दूरे टी20 मुकाबले पर है ताकि वे इस सीरीज पर कब्जा जमा सकें। पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 128 रनों का टारगेट रखा। जिसे भारतीय टीम ने 12वां ओवर खत्म होने से पहले ही हासिल कर लिया। गेंद की लिहाज से देखें तो ये टीम इंडिया की टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है। हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों पर 39 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। 

ये भी पढ़ें- कन्नौज टू मुंबई: क्रिकेटर बनने के लिए ऑटो भी चलाया... टीम इंडिया में एंट्री के लिए नया टैलेंट तैयार! | Republic Bharat

Updated 17:28 IST, October 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.