Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:25 IST, January 3rd 2025

'100 प्रतिशत...' विराट कोहली के विकेट पर बवाल, स्टीव स्मिथ ने अंपायर के फैसले पर उठाया सवाल

स्मिथ ने लंच ब्रेक में ‘फॉक्स स्पोटर्स’ से कहा ,‘‘ सौ प्रतिशत । मुझे सौ प्रतिशत यकीन है । लेकिन अंपायर ने फैसला लिया तो हमें उसे मानना ही होगा।’’

virat kohli wicket controversy steve smith said 100 percent catch | Image: X Screengrab (Source: @SamarPa71046193)

आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को सौ फीसदी यकीन है कि पांचवें टेस्ट के पहले दिन दूसरी स्लिप में जब उन्होंने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का कैच लपकने की कोशिश की तो उनका हाथ गेंद के नीचे था । टीवी अंपायर ने हालांकि बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया ।

स्मिथ ने लंच ब्रेक में ‘फॉक्स स्पोटर्स’ से कहा ,‘‘ सौ प्रतिशत । मुझे सौ प्रतिशत यकीन है । लेकिन अंपायर ने फैसला लिया तो हमें उसे मानना ही होगा ।’’

यह घटना आठवें ओवर की है और कोहली पहली ही गेंद खेल रहे थे । उन्होंने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर दूसरी स्लिप में शॉट खेला जहां स्मिथ खड़े थे । स्मिथ ने अपने दाहिनी ओर डाइव लगाकर कैच लपका और गली में गेंद उछाल दी जहां मार्नस लाबुशेन ने कैच पूरा किया ।

मैदानी अंपायर ने फैसला टीवी अंपायर जोएल विल्सन को सौंपा जिन्होंने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया क्योंकि रिप्ले में जाहिर था कि स्मिथ के हाथ लगने से पहले गेंद जमीन को छू रही थी ।

आईसीसी एलीट पेनल के पूर्व अंपायर साइमन टोफेल ने विल्सन के फैसले का समर्थन करते हुए ‘चैनल 7’ से कहा ,‘‘ मैने जोएल विल्सन का फैसला सुना जिसमें उन्होंने कहा कि ऊंगलियां गेंद के नीचे थी और गेंद को जमीन छूते भी देखा । उन्होंने बताया कि उनका मानना है कि गेंद जमीन को छू गई थी ।’’

उन्होंने कहा कि सही कैच को लेकर आईसीसी के प्रोटोकॉल के तहत अगर ऊंगलियां गेंद के नीचे हैं तो उसे कैच माना जायेगा लेकिन टीवी अंपायर को अंतिम फैसला लेने का पूरा हक है और अब कोई ‘सॉफ्ट सिगनल’ नहीं होते हैं । कोहली 17 रन बनाकर बोलैंड की आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे ।

अपडेटेड 11:25 IST, January 3rd 2025

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: