Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:36 IST, January 5th 2025

महाकुंभ को वक्फ की जमीन बताने वाले मौलाना को स्वामी चक्रपाणि का जवाब, बोले- 'रिजवी आतंकी संगठन से जुड़े, हो गिरफ्तारी'

स्वामी चक्रपाणि ने कहा, 'ऐसे बयान कहीं न कहीं महाकुंभ जो दुनिया के सबसे पवित्र एक सनातन धर्मियों का एक समूह इकट्ठा होता है उसमें खलल डालने का प्रयास कर रहे हैं'

Reported by: Ravindra Singh
महाकुंभ को वक्फ की जमीन बताने वाले मौलाना को स्वामी चक्रपाणि का जवाब, बोले- 'रजवी आतंकी संगठन से जुड़े, हो गिरफ्तारी' | Image: Republic Video Grab

Swami Chakrapani Slams Maulana Shahabuddin Rizvi: महाकुंभ की भूमि पर वक्फ बोर्ड (Waqf Board) का दावा करने वाले मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी को अखाड़ा परिषद और हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज (Swami Chakrapani Maharaj) ने पलटवार किया है। स्वामी चक्रपाणि ने ऐसा बयान जारी करने वाले मौलाना की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने प्रयागराज की उस जमीन पर, जिस पर महाकुंभ आयोजित किया गया है उसे वक्फ बोर्ड का करार दिया है और वहां पर हिन्दू संतों और धर्म गुरुओं द्वारा मुसलमानों के आने पर प्रतिबंध को लेकर कहा कि उन्हें बड़ा दिल दिखाते हुए ऐसी मांग नहीं करनी चाहिए। अब स्वामी चक्रपाणि ने मौलाना पर पलटवार किया है।  


स्वामी चक्रपाणि ने मौलाना शहाबुद्दीन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 'मौलाना शहाबुद्दी और कुछ कट्टरपंथी महाकुंभ की भूमि को वक्फ बोर्ड की बता रहे हैं। ये निश्चित रूप से पाकिस्तान प्रायोजित है उन तमाम आतंकी सोच के लोगों द्वारा प्रायोजित होता है। मौलाना के बयान की जांच होनी चाहिए। क्योंकि इस तरह के बयान कहीं न कहीं महाकुंभ जो दुनिया के सबसे परम पवित्र एक सनातन धर्मियों का एक समूह इकट्ठा होता है उसमें खलल डालने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। मेरा ये मानना है कि इस तरह से माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ समय रहते तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।'


ऐसे लोगों पर तुरंत हो एक्शनः स्वामी चक्रपाणि

स्वामी चक्रपाणि इतने पर ही चुप नहीं हुए उन्होंने मौलाना के बयान पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, 'ये लोग निश्चित रूप से एक साजिश के तहत कहीं न कहीं महाकुंभ को विवादित करने का प्रयास कर रहे हैं। जो महाकुंभ वसुधैव कुटुंबकम और सर्वे भवंतु सुखिना सर्वे संत निरामयः सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मां कस्चित... यानि कि सभी सुखी रहने की कामना जहां से की जाती है... आप देखिए कि किस तरह के नीच लोग हैं कि वो अपने मंसूबों को कट्टरपंथी सोच को साबित करने के लिए महाकुंभ की भूमि को भी वक्फ बोर्ड की बता रहे हैं ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है। इन पर तत्काल एक्शन लिया जाना चाहिए इनके ऊपर एफआईआर दर्ज करवाकर इन्हें सलाखों के पीछे डालना चाहिए ऐसे लोग बाहर होंगे तो ऐसी बकवास करते रहेंगे और देश का माहौल खराब करेंगे।'


मौलाना शहाबुद्दीन के बिगड़े बोल

इसके पहले प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने विवादित बयान दिया था। मौलाना ने मीडिया को जारी किए गए बयान में कहा, 'प्रयागराज के निवासी सरताज ने दावा किया है कि कुंभ के मेले की जहां तैयारियां की जा रही है वो जमीन वक्फ बोर्ड की है, ये जमीन लगभग 54 बीघा है। मुसलमानों ने बड़ा दिल दिखाते हुए इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई है, कुंभ मेले के सारे इंतजाम इसी वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहे हैं। मगर दूसरी तरफ अखाड़ा परिषद और दूसरे बाबा लोग मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगा रहे है। ये तंग नजरी छोड़नी होगी, मुसलमानों की तरह बड़ा दिल दिखाना होगा।'

यह भी पढ़ेंः UP: महाकुम्भ 2025 में ज्योतिष पीठाधीश्वर के शिविर में होगी गो संसद

अपडेटेड 13:36 IST, January 5th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: