Published 13:29 IST, November 24th 2024
विराट कोहली के छक्के से घायल हुआ सिक्योरिटी गार्ड तो अनुष्का को हुई टेंशन, देखने लायक रिएक्शन, VIDEO
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक ऐसा छक्का जड़ा जिससे बाउंड्री के पार बैठा सिक्योरिटी गार्ड चोटिल हो गया।
Advertisement
Virat Kohli News: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने दूसरी पारी में कमाल का कमबैक किया। इस दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक ऐसा छक्का जड़ा जिससे बाउंड्री के पार बैठा सिक्योरिटी गार्ड चोटिल हो गया।
कोहली का छक्का इतना तेज था कि टप्पा खाने के बाद भी जब गेंद सिक्योरिटी गार्ड के सिर पर लगी तो उसे दिन में ही तारे नजर आ गए। कोहली के इस छक्के से सिक्योरिटी गार्ड को चोट आई है इस बात का पता जब कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा को लगा तो उनका जो रिएक्शन था वो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Advertisement
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली कम ही छक्के मारते हैं
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में बहुत कम छक्के मारते हैं। वे 110 से ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ 29 छक्के ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जड़े हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 29वां छक्का पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा। भारतीय क्रिकेट फैंस इस छक्के को देखकर जितने ही खुश हुए उतना ही खतरनाक ये सिक्स उस सिक्योरिटी गार्ड के लिए साबित हुआ जिसके सिर पर ये गेंद लगी।
कोहली के छक्के से घायल हुआ सिक्योरिटी गार्ड
दरअसल, विराट कोहली ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर थर्ड मैन के ऊपर से छक्का जड़ा। गेंद सीधे बाउंड्री रोप पर लगी, लेकिन वहां टप्पा खाने के बाद सीधे सिक्योरिटी गार्ड के सिर पर लगी। सिक्योरिटी गार्ड की नजर उस समय गेंद पर नहीं थी। वह कुर्सी पर बैठकर सामने देख रहा था और गेंद उसके सिर के बाएं हिस्से पर लगी। जैसे ही सिक्योरिटी गार्ड को गेंद लगी। वैस ही उन्होंने अपनी कैप निकाली और सिर को पकड़ने लगे। उधर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आए और उनका हाल-चाल पूछा। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के फीजियो को भी बुलाया गया।
Advertisement
फिजियो ने सिक्योरिटी गार्ड का किया कन्कशन टेस्ट
स्पिन गेंदबाज नाथन लायन भी सिक्योरिटी गार्ड का पास पहुंचे और चोट पर अपडेट लिया। विराट कोहली ने भी इशारे के जरिए सिक्योरिटी पर्सन का हाल पूछा। गेंद लगने के बाद विराट कोहली के चेहरे पर भी परेशानी साफ नजर आ रही थी। फिजियो ने सिक्योरिटी गार्ड का कन्कशन टेस्ट भी किया और इसकी वजह से कुछ देर तक मैच को रोकना पड़ा।
अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल
कन्कशन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के फीजियो ने पाया की सब कुछ सही है। इसके बाद मैच को दोबारा शुरू किया गया। इस दौरान विराट कोहली का ये शॉट देखकर स्टैंड्स में बैठी अनुष्का शर्मा ताली बजा रही थी लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि नीचे बैठे गार्ड को इस शॉट से चोट आ गई है तो वे काफी परेशान हो गईं। कोहली ने इशारे से उस सिक्योरिटी गार्ड से माफी भी मांगी।
Advertisement
तीसरे दिन का हाल?
बात करें खेल की तो तीसरे दिन की दूसरी पारी में विराट कोहली 50 रन और वॉशिंगटन सुंदर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया के पास इस वक्त 420 रनों से ज्यादा की लीड है। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 5 विकेट के नुकसान पर 385 रन बना चुकी है।
Advertisement
13:29 IST, November 24th 2024