Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 07:32 IST, November 20th 2024

'कोहली से पंगा नहीं वरना...' वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी, स्टीव स्मिथ को इस बात के लिए चेताया

Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले कंगारू टीम को विराट कोहली से पंगा न लेने की सलाह दी है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Shane Watson and Virat Kohli | Image: Jiocinema/@BCCI

IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को शुरु होने में अब गिनती के दिन रह गए हैं। ऐसे में दोनों टीमों ने मैदान पर जी तोड़ प्रैक्टिस की है और अब वे इस महाजंग के लिए तैयार हो चुके हैं। भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन ने कंगारू टीम को बड़ी चेतावनी दी है।

वॉटसन ने कंगारू टीम को धमकी देते हुए कहा कि इस सीरीज में वे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से पंगा न लें। विराट कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं ऐसे में में वे पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर अपनी टेस्ट फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे। इसी के साथ वॉटसन ने स्टीव स्मिथ को उनके बैटिंग ऑर्डर के लिए भी चेताया है।

वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया को चेताया

कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं लेकिन अतीत में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया है और शुक्रवार से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू हो रही पांच मैच की सीरीज में वह दोबारा लय हासिल करने का प्रयास करेंगे। कोहली को उकसाने का अधिकतर ऑस्ट्रेलिया को खामियाजा ही भुगतना पड़ा है और वॉटसन ने स्वयं इसका अनुभव किया है।

कोहली से पंगा मत लेना वरना... :शेन वॉटसन

वॉटसन ने ‘विलो टॉक पॉडकास्ट’ पर कहा, ‘‘कोहली के बारे में मैं एक बात जो जानता हूं, वो ये कि वह मैच में हर गेंद में जो जज्बा लाता है वह शानदार है। लेकिन हाल के दिनों में ऐसे पल देखने को मिले जब उनके अंदर की ये आग बुझी लगी क्योंकि हर मैच में उसी जज्बे के साथ खेलना बहुत कठिन है।’’

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने ये भी कहा कि, ‘‘ मेरा मानना ये है कि ऑस्ट्रेलिया टीम को कोहली को अकेला छोड़ देना चाहिना और उम्मीद करनी चाहिए कि वो इस सीरीज में अपने अंदर की आग को जला न पाएं।’’ कोहली ने 2011 से ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट खेले हैं और इस दौरान 6 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 54.08 के औसत से 1352 रन बनाए हैं, जिसमें 169 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

स्टीव स्मिथ को वॉटसन ने दी ये खास सलाह

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की बात करते हुए वॉटसन ने स्टीव स्मिथ का समर्थन किया कि वे भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद सलामी बल्लेबाज के रूप में संघर्ष करने वाले स्मिथ आगामी सीरीज में अपने सामान्य नंबर 4 पर खेलेंगे।  

वॉटसन ने कहा, ‘‘स्टीव पारी का आगाज करना चाहते थे। वह एक नई चुनौती लेने के लिए बहुत उत्सुक थे। लेकिन उस समय वह अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे। उन्हें पारी का आगाज करने का अवसर मिला और स्टीव स्मिथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे होते तो इसका पूरा लाभ उठाते क्योंकि उन्हें रन बनाना पसंद है, चाहे वह पारी का आगाज कर रहे हों या चौथे नंबर पर खेल रहे हो। आपने देखा होगा कि पारी का आगाज करते हुए जब वह आउट हुए तो उनका खेल और तकनीक थोड़ी खराब थी।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज, जिसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आगाज 22 नवंबर से होने वाला है। सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। सीरीज का टूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 14 दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा, चौथा टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच साल 2025 में 3 जनवरी से खेला जाएगा।  

टीम इंडिया के लिए ये सीरीज सबसे अहम

टीम इंडिया के लिए इस बार ये बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी काफी अहम होने वाली है क्योंकि अगर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में 4-1 से नहीं हराया तो भारत डब्यूटीसी के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएगी।

ये भी पढ़ें- सैमसन का जर्सी नंबर से गजब कनेक्शन! अपनाया रोहित वाला फॉर्मूला तो चमकी किस्मत, जानें पूरा मामला | Republic Bharat

Updated 07:32 IST, November 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.