पब्लिश्ड 07:04 IST, November 2nd 2024
टीम इंडिया को ले डूबेगा ये 15 मिनट... पहले गंभीर से हुई गलती, फिर कोहली ने किया कुछ ऐसा, मचा हड़कंप
India vs New Zealand: पहले दिन का खेल समाप्त होने में सिर्फ 15 मिनट बचे थे और टीम इंडिया ने एक के बाद एक बड़ी गलती कि और न्यूजीलैंड ने इसका पूरा फायदा उठाया।
- खेल
- 3 min read
IND vs NZ, Mumbai Test: हिन्दी में एक पुरानी कहावत है, 'सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी।' न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में चल रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के साथ यही हुआ। गेंदबाजों ने एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 235 रनों पर ढेर किया, लेकिन भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दी। हैरान करने वाली बात ये है कि ये सारा खेल सिर्फ 15 मिनट में हुआ। जी हां, पहले दिन का खेल समाप्त होने में सिर्फ 15 मिनट बचे थे और टीम इंडिया ने एक के बाद एक बड़ी गलती कि और न्यूजीलैंड ने इसका पूरा फायदा उठाया।
पहले दिन के स्टंप तक भारत ने 4 विकेट खोकर 86 रन बनाए हैं। क्रीज पर शुभमन गिल 31 और ऋषभ पंत 01 रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और शुरुआत में कैच ड्रॉप होने के बावजूद सिर्फ 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बीच एक अच्छी पार्ट्नर्शिप पनप रही थी लेकिन उसके बाद शुरू हुआ 15 मिनट का वो ड्रामा, जो इस मैच में टीम इंडिया की नैया डुबो सकता है।
खराब शॉट खेलकर आउट हुए यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी थी, सबकुछ कंट्रोल में था और ऐसा लगा कि मुंबई टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम रहेगा, लेकिन 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने एक खराब शॉट खेला जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। उन्होंने एजाज पटेल की गेंद पर रीवर्स स्वीप मारने की कोशिश की और क्लीन बोल्ड हो गए।
गौतम गंभीर से हुई बड़ी गलती
यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में मौजूद हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर नाइट वाचमैन मोहम्मद सिराज को बल्लेबाजी के लिए भेजा, लेकिन उनका ये दांव उल्टा पड़ गया। सिराज पहली गेंद पर ही LBW आउट हो गए और साथ ही भारत के एक रिव्यू भी बर्बाद कर दिया। प्लेइंग इलेवन में में आकाश दीप भी मौजूद हैं जो सिराज से अच्छी बल्लेबाजी कर सकते थे।
विराट कोहली हुए रन आउट
लगातार दो गेंद पर 2 विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया पर दबाव था। दिन का खेल खत्म होने में सिर्फ 5 मिनट बाकी थे, लेकिन तभी मैदान पर वो हुआ जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। टीम के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ने मिड ऑन की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लेने की कोशिश की और वहां फील्डिंग कर रहे मैट हेनरी ने डायरेक्ट थ्रो कर सनसनी मचा दी। विराट कोहली 2 फुट से रन आउट हुए और वानखेड़े स्टेडियम में मातम छा गया। ड्रेसिंग रूम में भी सबका चेहरा उतर गया और किसी को समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या। विराट कोहली की इस जल्दबाजी के कारण टीम इंडिया इस मैच में भी फंस चुकी है।
इसे भी पढ़ें: IPL 2025 में KKR को मिलेगा नया होम ग्राउंड! ईडन गार्डन्स के बाद यहां हो सकते हैं घरेलू मैच
अपडेटेड 07:04 IST, November 2nd 2024