Published 10:05 IST, November 25th 2024
'इसे मारने की जरूरत नहीं ये ऑक्शन में... Rishabh Pant को लेकर कोहली की भविष्यवाणी सच हुई? VIDEO
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में टेस्ट खेल रहे विराट कोहली का ध्यान सउदी अरब के जेद्दा में चल रहे ऑक्श पर भी है। कोहली ने पंत को लेकर भविष्यवाणी की थी जो सच हो गई।
Advertisement
Virat Kohli on Rishabh Pant : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत से बस 5 विकेट दूर ही। एक ओर टीम इंडिया के खिलाड़ी कंगारू टीम से पंगा ले रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आईपीएल मेगा ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों ने सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए।
पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन भारत की आन और शान कहे जाने वाले विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार फिर से शतक जड़ा। इस वक्त सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे ऋषभ पंत के बारे में कुछ बोलते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि पंत आईपीएल मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिके। पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा।
Advertisement
ऋषभ पंत के लिए क्या बोले विराट कोहली?
स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली का ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ बातचीत का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में विराट कोहली पहले नाथन लियोन से बात करते दिख रहे हैं। इसके बाद वे पंत के बारे में मिशेल मार्श से बोलते दिख रहे हैं कि, "आज उसे बड़े शॉट्स मारने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज वो वैसे भी बहुत महंगा बिकने वाला है।' विराट यहां पर आईपीएल ऑक्शन का जिक्र कर रहे हैं। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में पंत के बल्ले से 1 ही रन निकला था।
कोहली ने पर्थ टेस्ट में जड़ा शतक
सोशल मीडिया पर विराट कोहली का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प4थ टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार नाबाद 100 रनों की शतकीय पारी खेली। कोहली के शतक पूरा होते ही कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पारी का ऐलान कर दिया। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया जीत से बस 5 विकेट दूर है और वहीं ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी भी 400 रनों से ज्यादा की दरकार है।
Advertisement
ऋषभ पंत ने आईपीएल ऑक्शन में तोड़े सारे रिकॉर्ड
आपको बता दें आईपीएल 2025 ऑक्शन के पहले दिन ऋषभ पंत पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें खरीद लिया। इसके साथ ही ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पंत का बेस प्राइस 2 करोड़ था। उनके लिए सबसे पहले बोली लखनऊ ने लगाई थी। फिर उसके बाद RCB ने भी बोली लगाई। लेकिन वे पीछे हट गए।
इसके बाद हैदराबाद और लखनऊ के बीच बिडिंग वॉर शुरू हुआ। लेकिन अंत में बाजी लखनऊ ने मार ली और ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीद लिया। दिल्ली ने उनके लिए RTM कार्ड यूज करने का सोचा था, इसके बाद LSG को एक प्राइस बताना था। उन्होंने पंत की बोली 27 करोड़ लगाई। यह बोली देखने के बाद दिल्ली पीछे हट गई और उन्होंने ऋषभ के लिए RTM कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया।
Advertisement
10:03 IST, November 25th 2024