पब्लिश्ड 08:59 IST, January 1st 2025
सिडनी के सड़क पर अनुष्का का हाथ थामे दिखे विराट कोहली, New Year 2025 सेलिब्रेशन का VIDEO वायरल
Virat Kohli-Anushka Sharma: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों सिडनी के सड़क पर एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं।
- खेल
- 3 min read
New Year 2025: भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में साल 2025 का भव्य स्वागत किया गया। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय सिडनी में है जहां 3 जनवरी से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का आखिरी टेस्ट खेलना है। नए साल का जश्न मनाने के लिए सिडनी से खूबसूरत जगह कोई और नहीं है। हार्बर ब्रिज पर हजारों लोग नए साल का धूम धाम से वेलकम करते हैं। इस बीच टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक दूसरे का हाथ थामे सिडनी के सड़कों पर नजर आ रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा स्टेडियम में दिखीं थीं। दूसरी पारी में जब विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए तो अनुष्का का चेहरा उतर गया था। अगले टेस्ट से पहले दोनों सिडनी के सड़क पर स्पॉट हुए।
विराट-अनुष्का ने ऐसे मनाया नए साल का जश्न
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों New Year सेलिब्रेट करने जा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का फॉर्म अच्छा नहीं रहा है। पर्थ में हुए पहले टेस्ट में शतक जड़ने के बाद उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं। उसके बाद हुए तीनों टेस्ट में वो बुरी तरह फ्लॉप हुए। हैरान करने वाली बात ये है कि सभी पारियों में वो एक ही तरह से आउट हो रहे हैं। ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को छेड़ने की आदत अब कोहली के लिए काल साबित हो रही है।
सिडनी में खेला जाएगा सीरीज का आखिरी टेस्ट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की बात करें पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने मेलबर्न टेस्ट जीतकर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। 5 मैचों की शृंखला का आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। रोहित एंड कंपनी को अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी रिटेन करनी है तो ये टेस्ट किसी कीमत पर जीतनी होगी।
इसे भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह बने कप्तान, रोहित-कोहली और सिराज टीम से बाहर, सिडनी टेस्ट से पहले बड़ा ऐलान
Updated 08:59 IST, January 1st 2025