Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:33 IST, November 30th 2024

IPL के सबसे युवा करोड़पति वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप, U19 एशिया कप में सस्ते में निपटे

IPL के सबसे युवा करोड़पति वैभव सूर्यवंशी चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप हो गए हैं। 13 साल के वैभव मौजूदा U19 एशिया कप में सस्ते में निपट गए हैं।

Reported by: DINESH BEDI
वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप | Image: AP

Vaibhav Suryavanshi: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर भारत और पाकिस्तान (IND v PAK) में तनातनी देखने को मिल रही है। वेन्यू को लेकर हो रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सभी फैंस की नजरें अब ICC पर टिकी हैं कि उसका इस मामले में अंतिम फैसला क्या होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत और पाकिस्तान (IND v PAK) आपस में भिड़ेंगे और अगर हां तो ये मुकाबला कहां होगा? इस बारे में फिलहाल तो कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन आपको बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर इस समय भारत और पाकिस्तान (IND v PAK) की भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमों के बीच 2024 अंडर-19 एशिया कप (U19 Asia Cup 2024) में महामुकाबला हो रहा है। 

दुबई में शनिवार, 30 नवंबर को हो रहे इस मैच में भारत की तरफ से IPL का सबसे युवा करोड़पति वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) भी खेल रहा है, लेकिन ये मैच उनके लिए अच्छा नहीं रहा है। 

दरअसल 13 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ( Pakistan ) के खिलाफ 2024 अंडर-19 एशिया कप (U19 Asia Cup 2024) के पहले मुकाबले में सस्ते में निपट गए। बिहार (Bihar) के रहने वाले वैभव (Vaibhav) ने महज 1 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। 

वैभव (Vaibhav) बतौर ओपनर उतरे थे। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने लेफ्टी और राइटी के कॉम्बिनेशन को तवज्जो दी और दाएं हाथ के आयुष म्हात्रे के साथ वैभव (Vaibhav) को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा गया, लेकिन वैभव का आज दिन खराब था। मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से 1.10 करोड़ रुपए में खरीदे जाने के बाद IPL की नई सनसनी बने वैभव सूर्यवंशी इस समय सुर्खियां बटोर रहे हैं, हालांकि बिहार के समस्तीपुर का ये युवा क्रिकेटर अंडर-19 एशिया कप के मंच पर पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहा। 

सूर्यवंशी के पास पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ अपने 1.10 करोड़ के प्राइज टैग को साबित करने का मौका था, लेकिन वो पाकिस्तान (Pakistan) के युवा तेज गेंदबाज अली रजा (Ali Raza) का शिकार बने।

ब्रायन लारा को मानते हैं आइडल

बिहार के रहने वाले 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा को अपना आइडल मानते हैं। उन्होंने आज मैच से पहले मैं ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा- 

मैं फिलहाल अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। मेरे आसपास क्या हो रहा है, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं पहले एशिया कप पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं और फिर इसे खेल दर खेल आगे बढ़ाना चाहता हूं।

वैभव सूर्यवंशी ने इस दौरान कहा कि वो ब्रायन लारा जैसा बनना चाहते हैं। वैभव ने कहा- 

ब्रायन लारा मेरे आइडल हैं। मैं उनकी तरह खेलने की कोशिश करता हूं। बाकी मैं चीजों को सामान्य रखता हूं। जो भी योग्यता मेरे पास है, उस पर काम करना चाहता हूं। 

भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 281 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, जिसका पीछा करते हुए भारत ने खबर लिखे जाने तक 5 विकेट पर 142 रन बना लिए हैं। उसे अब जीत के लिए 102 गेंदों पर 140 रन चाहिए। 

ये भी पढ़ें- IPL: 4 करोड़ के इस भारतीय खिलाड़ी ने संभल में रचाई शादी, Mega Auction के ठीक बाद शेयर किए PHOTO

Updated 16:59 IST, November 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.