Published 16:55 IST, September 16th 2024
तू मिल मुझे गार्डन में... पिच पर कैप्टन रोहित शर्मा का कितना खौफ? विदेशी गर्ल का मजेदार अंदाज VIRAL
टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की पॉपुलैरिटी देश-विदेश में हर जगह है। हिटमैन की एक विदेशी फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
- खेल
- 2 min read
Rohit Sharma Fan: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का मजेदार और बिंदास अंदाज क्रिकेट फैंस का हमेशा लुभाता है। अब उनकी एक विदेशी फैन ने रोहित शर्मा के लिए कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर आपको अपनी आंखो और कानों पर विश्वास नहीं होगा।
टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की पॉपुलैरिटी देश-विदेश में हर जगह है। हिटमैन की एक फीमेल विदेशी फैन ने एक वीडियो बनाया जिसमें वे रोहित शर्मा की एक्टिंग करने की कोशिश कर रही हैं। इस वीडियो में इस विदेशी गर्ल ने जबरदस्त अंदाज में रोहित शर्मा के फेमस डायलॉग बोले हैं।
रोहित की नकल उतारती विदेशी फैन
रोहित शर्मा की ये फैन उनके क्रिकेट फील्ड के फेमस डायलॉग्स को कॉपी कर रही है। वो ठीक वैसे ही बोल रही है जैसे रोहित शर्मा टीम इंडिया के खिलाड़ियों से बात करते हैं। एक सीन में तो इस विदेशी लड़की ने रोहित शर्मा की नकल उतारते हुए कहा- तू मिल मुझे गार्डन में…ये वही डायलॉग है जो इस साल रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बोला था।
ये डायलॉग रोहित ने फील्डिंग के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों से कहा था। इसके अलावा वीडियो में विदेशी गर्ल रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने का अंदाज भी कॉपी करती दिख रही है। रोहित शर्मा ने लियोनल मेसी की तरह टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की इस फैन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं। बात करें रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर की तो टी20 वर्ल्ड कप के बाद से रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अब वे टीम इंडिया के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे। टीम इंडिया 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। जिसमें रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करते दिखेंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।
Updated 16:55 IST, September 16th 2024