Published 11:19 IST, December 15th 2024
ट्रेविस हेड बने भारत के सबसे बड़े 'HEADACHE', ब्रिस्बेन में ठोका शतक तो फैंस का छलका दर्द!
Travis Head: ट्रेविस हेड टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े Headache बने हुए हैं। एडिलेड में शतक ठोककर रोहित को टेंशन देने वाले हेड ने ब्रिस्बेन में भी शतक जड़ा।
- खेल
- 3 min read
Travis Head Hundred: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड इस समय टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े Headache बने हुए हैं। एडिलेड में मैच जिताऊ शतक ठोककर रोहित शर्मा को टेंशन देने वाले हेड ने ब्रिस्बेन में भी शानदार बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक जड़ा। उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरी छोर पर स्टीव स्मिथ भी चट्टान की तरह डटे हुए हैं और भारतीय टीम की परेशानी बढ़ती जा रही है।
ये मैच शुरू होने से पहले भारतीय फैंस एक आंकड़ा देखकर बहुत खुश हो रहे थे। ट्रेविस हेड ने ब्रिस्बेन में खेले गए पिछली तीन पारियों में खाता भी नहीं खोला था और लगातार तीन बार शून्य पर पवेलियन लौटे थे। लेकिन भारत के खिलाफ टेस्ट में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और शानदार शतक ठोककर बता दिया कि भारत को सामने देखते ही उनका बल्ला आग उगलने लगता है।
ट्रेविस हेड... भारत के HEADACHE
ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला, लेकिन ट्रेविस हेड बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने एक बार फिर मैच का रंग-रूप बदल दिया। उन्होंने 115 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। ट्रेविस हेड की इस पारी को देखकर सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस का दर्द छलक रहा है। कुछ फैंस ने तो यहां तक कह दिया कि हेड भारत के सबसे बड़े दुश्मन हैं।
भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड
बता दें कि भारत को सामने देखते ही ट्रेविस हेड का बल्ला आग उगलने लगता है। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को कौन भूल सकता है जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने शानदार पारी खेलकर 140 करोड़ भारतीयों का दिल तोड़ दिया था। हेड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी सेंचुरी जड़कर भारत को झटका दिया था। ब्रिस्बेन से पहले एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में भी बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 141 रनों की पारी खेली थी और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था।
ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत
ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर चल रहे टेस्ट की बात करें तो भारतीय टीम एक बार फिर संकट में है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की पारी ने भारत को मुसीबत में डाल दिया है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 275 रन बना लिए हैं। हेड और स्मिथ के बीच 200 रनों की नाबाद पार्ट्नर्शिप हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें: आकाश ने की जिद्द तो रोहित ने कर दी बड़ी गलती, टीम का हुआ नुकसान तो आगबबूला हुए पंत, जानें पूरा मामला
Updated 11:19 IST, December 15th 2024