Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:23 IST, May 29th 2024

T20 World Cup 2024 से पहले वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को दिया झटका, कैसे लगाए एक तीर से दो निशाने?

आगामी T20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज ने एक तीर से दो निशाने लगाते हुए पाकिस्तान को झटका दिया है। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान का नुकसान कर दिया है।

Reported by: DINESH BEDI
T20 World Cup 2024 से पहले वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को दिया झटका | Image: ICC

T20 World Cup 2024: 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) को लेकर सभी टीमों की तैयारियां जोरों पर हैं। क्रिकेट के इस मेगा टूर्नामेंट में क्रिकेट के चिर प्रतिद्वंद्वियों भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होने वाली है, लेकिन इससे पहले वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। 

2024 T20 वर्ल्ड कप के सह मेजबान वेस्टइंडीज ने एक तीर से दो निशाने लगाए हैं। दरअसल वेस्टइंडीज ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज खेली है, जिसमें उसने साउथ अफ्रीका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने एक तीर से दो निशाने लगाए हैं। वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को तो सबक सिखाया ही है, साथ ही पाकिस्तान को भी नुकसान पहुंचाया है।

ICC रैंकिंग में वेस्टइंडीज का दबदबा

दरअसल वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की सीरीज को 3-0 से जीता है। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने ICC T20 रैंकिंग में कोहराम मचाया है। T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले वेस्टइंडीज को T20 रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है और वो 2 स्थानों की छलांग के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है, जबकि साउथ अफ्रीका तीन स्थान नीचे खिसक कर सातवें नंबर पर पहुंच गया है। साउथ अफ्रीका के साथ-साथ वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को भी पछाड़ा है। पाकिस्तान इस वक्त छठे नंबर पर है। 

भारत नंबर-1 पर बरकरार

इन सबके बीच भारत ने T20 रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। भारत के 264 रेटिंग अंक हैं और वो पहले नंबर पर है। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज अपने खिलाड़ियों के T20 विश्व कप से पहले शानदार फॉर्म में आने से चौथे स्थान पर पहुंच गई। 2012 और 2016 T20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम वेस्टइंडीज साउथ अफ्रीका पर 3-0 की जीत से न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से आगे है। दक्षिण अफ्रीका सातवें स्थान पर खिसक गया है।

वहीं 2021 T20 वर्ल्ड कप चैंपियन आस्ट्रेलिया 257 अंक से दूसरे स्थान पर है, जबकि गत चैंपियन इंग्लैंड 254 अंक से तीसरे और वेस्टइंडीज उससे दो अंक पीछे 252 अंक पर है। न्यूजीलैंड के 250 अंक हैं, जबकि पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका दोनों के 244 अंक हैं। पाकिस्तान दशमलव की गणना में साउथ अफ्रीका से आगे है। 

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने 2 जून में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ टूर्नामेंट का आगाज करने से पहले घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, जिसका उसे रैंकिंग में फायदा मिला। ताजा अपडेट में बांग्लादेश और अमेरिका के बीच सीरीज और इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच चल रही सीरीज के मैच के नतीजों को आधार नहीं माना गया है।

ये भी पढ़ें- 'कभी न कभी मुझे भारतीय टीम में चुनना ही होगा', T20 World Cup से पहले छाती ठोक के बोले रियान पराग

अपडेटेड 23:27 IST, May 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: