Published 06:01 IST, June 30th 2024
वर्ल्ड कप जीत कोहली ने अनुष्का को किया कॉल, फूट-फूटकर लगे रोने फिर अकाय ने ऐसे बदला मूड, VIDEO
T20 World Cup जीतने के बाद विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को वीडियो कॉल किया और उसके बाद बच्चों की तरह फूट-फूटकर रोने लगे।
- खेल
- 3 min read
T20 World Cup Final IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 17 साल से चले आ रहे सूखे को खत्म किया और 2007 के बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए फाइनल में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें बड़े मैच का प्लेयर कहा जाता है।
विराट कोहली इस मैच से पहले खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, लेकिन जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब उन्होंने जलवा दिखाया और फाइनल जीतने में अहम भूमिका निभाई। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली अपने इमोशन पर काबू नहीं कर सके। सपना पूरा होने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को वीडियो कॉल किया और उसके बाद बच्चों की तरह फूट-फूटकर रोने लगे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वर्ल्ड कप जीतकर फूट-फूटकर रोने लगे कोहली
साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में विराट कोहली ने 76 रनों की शानदार पारी खेली। मैच के पहले ओवर में ही उन्होंने तीन शानदार चौके लगाकर ऐलान कर दिया कि आज वो कुछ बड़ा करने वाले हैं। हालांकि, इसके बाद उनके जोड़ीदार रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव आउट हो गए और फिर कोहली ने सारा दारोमदार अपने कंधों पर लिया। मैच जीतने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को कॉल किया और फिर उनकी आंखें नम हो गई।
अकाय-वामिका ने बदला कोहली का मूड
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि पहले विराट कोहली पत्नी अनुष्का के सामने थोड़े भावुक हो गए। इसके बाद उन्होंने अपने आप को संभाला। फिर उन्होंने फोन पर अपने बेटे अकाय और बेटी वामिका का चेहरा देखा और उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ उठी।
विराट कोहली ने T20I से लिया संन्यास
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में अपने नाम की तरह 'विराट' पारी खेलने और ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा होने के बाद किंग कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा कि ये भारत की तरफ से मेरा आखिरी टी20 मैच था। अब समय आ गया है कि इस फॉर्मेट में युवा खिलाड़ी आगे आए और टीम इंडिया को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाए। कोहली के साथ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी T20I क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया। बता दें कि रोहित और विराट ने पहली बार एक साथ भारत के लिए वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीता है।
इसे भी पढ़ें: Happy Retirement: 'किंग' के बाद 'हिटमैन' भी... T20 में भारतीय टीम के लिए नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा
Updated 06:01 IST, June 30th 2024