Published 18:15 IST, July 9th 2024
T20 वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की निकली लॉटरी, मिलेगी सरकारी नौकरी और जमीन
T20 वर्ल्ड कप जीतकर आए टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की लॉटरी निकल आई है। दरअसल इस खिलाड़ी को सरकारी नौकरी और जमीन देने का ऐलान किया गया है।
Advertisement
T20 World Cup 2024: 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीती भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों हर देशवासी की खुशी की वजह बनी हुई है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने विश्व कप जीता है और इसको लेकर
भारत को वर्ल्ड कप जीते हुए 11 दिन हो गए हैं, लेकिन खिलाड़ियों का स्वागत और सम्मान अब भी जारी है। सरकारों की ओर से भी लगातार खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है। पहले महाराष्ट्र सरकार ने कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव को सम्मानित किया और अब तेलंगाना सरकार ने मोहम्मद सिराज को सम्मानित किया है।
Advertisement
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद में T20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) से मुलाकात की और उन्होंने सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी मौजूद रहे। इस दौरान सिराज ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को भारतीय जर्सी भी भेंट की।
सिराज की लगी लॉटरी
Advertisement
सिराज सिर्फ सम्मानित ही नहीं हुए हैं, बल्कि उनकी लॉटरी लग गई है। दरअसल CM रेवंत रेड्डी ने T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य सिराज को जमीन और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत सिराज को हैदराबाद या उसके आसपास जमीन आवंटित करने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि सिराज का इससे पहले मुंबई से हैदराबाद पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया था। उन्होंने हैदराबाद में जबरदस्त विक्ट्री रैली निकाली थी।
Advertisement
सिराज का 2024 T20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन
अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में हुए 2024 T20 वर्ल्ड कप में सिराज के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने टूर्नामेंट में सिर्फ 3 ही मैच खेले और सिर्फ 1 विकेट लिया। दरअसल उन्हें सिर्फ अमेरिका में ही खेले गए मैचों में ही खिलाया गया। कैरेबियाई पहुंचने पर उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा, क्योंकि टीम मैनेजमेंट एक अतिरिक्त स्पिनर को खिलाना चाहता था।
Advertisement
18:08 IST, July 9th 2024