पब्लिश्ड 16:05 IST, July 4th 2024
बारबाडोस से 'नकली' ट्रॉफी लेकर क्यों आई टीम इंडिया, कहां है असली वर्ल्ड कप? जानें इसके पीछे की वजह
रोहित शर्मा के हाथ में टी20 वर्ल्ड कप देख भारतीय फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन क्या आपको पता है कि टीम इंडिया जो ट्रॉफी लेकर आई है वो असली नहीं है?
- खेल
- 3 min read
Team India World Cup: अमेरिका और वेस्टइंडीज में भारत की तिरंगा लहराकर टीम इंडिया वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर अपने देश पहुंच चुकी है। कुछ दिनों तक बारबाडोस में फंसे रहने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी गुरुवार को स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली पहुंची। कप्तान रोहित शर्मा के हाथ में टी20 वर्ल्ड कप देख भारतीय फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन क्या आपको पता है कि टीम इंडिया जो ट्रॉफी लेकर भारत आई है वो असली नहीं है? आइए इसके पीछे की बड़ी वजह आपको बताते हैं।
नकली ट्रॉफी लेकर क्यों आई टीम इंडिया?
17 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही। एमएस धोनी के बाद रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में ये इतिहास रचा। भारत ने 29 जून को बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को फाइनल मैच में 7 रनों से हराकर ये खिताब जीता। इसके बाद रोहित शर्मा और टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों ने जिस ट्रॉफी के साथ फोटोशूट की वो असली थी, लेकिन भारत आने से पहले उन्हें एक रेप्लिका ट्रॉफी दिया गया।
जी हां, टीम इंडिया जो ट्रॉफी लेकर भारत आई है वो असली नहीं है। दरअसल, वर्ल्ड कप में ये सिलसिला बहुत सालों से चल रहा है। फाइनल मैच के बाद जो टीम चैंपियन बनती है उसे फोटोशूट के लिए तो असली ट्रॉफी दिया जाता है, लेकिन उसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप की रेप्लिका ट्रॉफी दिया जाता है।
बता दें कि रेप्लिका ट्रॉफी भी तकरीबन असली वर्ल्ड कप ट्रॉफी जैसी ही होती है। रेप्लिका ट्रॉफी पर जिस साल टूर्नामेंट होता है उसका लोगो बनाया जाता है और ये उसी टूर्नामेंट के लिए ही बना होता है।
असली वर्ल्ड कप कहां है?
अब सवाल ये है कि टीम इंडिया जब नकली ( रेप्लिका ट्रॉफी) लेकर भारत पहुंची है तो फिर असली ट्रॉफी कहां है? आपके सस्पेंस को दूर करते हुए बता दें कि ओरिजिनल ट्रॉफी सिर्फ फोटोशूट के लिए दी जाती है और उसके बाद इसे दुबई के आईसीसी मुख्यालय में रख दिया जाता है।
मुंबई में 5 बजे से शुरू होगी परेड
टीम इंडिया की विक्टरी परेड गुरुवार शाम 5 बजे मुंबई में शुरू होगी। मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक जन सैलाब देखने कॉ मिलेगा जो 17 साल बाद पूरे हुए इस सपने का जश्न मनाएगा। टीम इंडिया के खिलाड़ी या यूं कहें कि वर्ल्ड चैंपियन स्पेशल बस पर सवार होकर परेड करेंगे।
इसे भी पढ़ें: BREAKING:मोदी के हाथ में ट्रॉफी, बगल में रोहित-द्रविड़; टीम इंडिया से मुलाकात की पहली तस्वीर- VIDEO
अपडेटेड 16:05 IST, July 4th 2024