Download the all-new Republic app:

Published 23:57 IST, June 4th 2024

राहुल द्रविड़ को जाने नहीं देना चाहते रोहित शर्मा, अमेरिका में खुलेआम बोल दी दिल की बात

भारतीय क्रिकेट टीम के रोहित शर्मा राहुल द्रविड़ को हेड कोच के पदे से जाने नहीं देना चाहते हैं। उन्होंने T20 वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले खुलकर इस पर बात की।

Follow: Google News Icon
  • share
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ | Image: PTI-File
Advertisement

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने मौजूदा भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ को पिछले ढाई सालों में टीम में उनके व्यापक योगदान को स्वीकार करने के साथ इस जिम्मेदारी को जारी रखने के लिए मनाने की कोशिश की थी।

दरअसल द्रविड़ ने सोमवार को स्पष्ट कर दिया था कि 2024 T20 वर्ल्ड कप भारतीय टीम के साथ उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। रोहित इसके एक दिन बाद भारतीय टीम में अपने पहले कप्तान के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए। गौतम गंभीर को द्रविड़ के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने इस पद के लिए आवेदन किया है या नहीं। 

Advertisement

राहुल द्रविड़ पर क्या बोले रोहित?

रोहित ने 2024 T20 विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा- 

Advertisement

मैंने उन्हें रोकने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन जाहिर तौर पर ऐसी कई चीजें हैं, जिनका उन्हें ध्यान रखना होगा। मैंने व्यक्तिगत रूप से उसके साथ अपने समय का आनंद लिया। 

रोहित ने पुरानी यादें ताजा कीं

Advertisement

रोहित ने इस मौके पर अपने इंटरनेशनल डेब्यू को याद करते हुए कहा कि उन्होंने राहुल की कप्तानी में अपना इंटरनेशनल करियर शुरू किया था। उन्होंने कहा- 

जब मैंने आयरलैंड में डेब्यू किया था तो वो मेरे पहले इंटरनेशनल कप्तान थे। जब मैं टेस्ट मैचों के लिए टीम में आया था, तब मैंने उन्हें करीब से खेलते हुए देखा था। वो हम सभी के लिए इतने बड़े आदर्श रहे हैं। बड़े होते हुए, हमने उन्हें खेलते हुए देखा है और हम जानते हैं कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से एक खिलाड़ी के रूप में क्या हासिल किया है। हम पिछले कुछ सालों में टीम के लिए उनके योगदान की सराहना करते हैं। 

Advertisement

रोहित ने किया 'वॉल' का जिक्र

रोहित शर्मा ने ‘वॉल’ का जिक्र करते हुए कहा- 

वो टीम को कठिन परिस्थितियों से बाहर निकालने के लिए जाने जाते हैं। 

रोहित-द्रविड़ युग में भारत अभी तक कोई वैश्विक ट्रॉफी नहीं जीत सका है, लेकिन टीम के विकास में मुख्य कोच का योगदान बहुत बड़ा है। रोहित ने कहा- 

उन्होंने अपने पूरे करियर में बहुत मजबूती दिखाया है और जब वह एक कोच के रूप में यहां आए, तो मैं उनसे सीखना चाहता था। यह बहुत फलदायी रहा है। बड़ी ट्रॉफी के अलावा, हमने सभी प्रमुख टूर्नामेंट और श्रृंखलाएं जीतीं। उनके साथ काम करते हुए मैंने हर चीज का आनंद लिया है। हमने यह तय करते हुए कि टीम को किस दिशा में जाना है। 

बता दें कि राहुल द्रविड़ ने नवंबर 2021 में टीम में कोच की कमान संभाली थी। भारतीय क्रिकेट टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जबकि 9 जून को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। 

ये भी पढ़ें- टेनिस की दुनिया से बड़ी खबर, फ्रेंच ओपन से बाहर हुए दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच

23:57 IST, June 4th 2024