पब्लिश्ड 19:58 IST, June 18th 2024
भारत-पाक में ‘सुपर ओवर’ से हो कश्मीर का फैसला, इस पाकिस्तानी की बातें सुन पीट लेंगे सिर; VIDEO वायरल
T20 वर्ल्ड कप में भारत से मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तानियों का घमंड कम नहीं हो रहा है। एक पाकिस्तानी ने सुपर ओवर से कश्मीर का फैसला करने करने की बात कही है।
- खेल
- 3 min read
Ind vs Pak: हाल ही में लोकसभा चुनाव में POK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) का मुद्दा काफी चर्चित रहा। राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ समेत कई बीजेपी नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया कि अगले कुछ समय में POK भारत का हिस्सा होगा।
दरअसल कश्मीर (Kashmir) का मुद्दा शुरू से ही काफी संवेदनशील रहा है। पाकिस्तान (Pakistan) ने 1947 में भारत के आजाद होने के बाद अवैध रूप से कश्मीर (Kashmir) के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया था, जिसे अब POK के नाम से जाना जाता है। पूरी दुनिया जानती है कि असल में कश्मीर का ये हिस्सा भी भारत का है, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) चोरी और ऊपर से सीना जोरी दिखाता है। मगर ये जगजाहिर है कि अगर भारत (India) ने ठान लिया कि POK को वापस लेना है तो पाकिस्तान (Pakistan) की कोई मजाल नहीं उसे ऐसा करने से रोक पाए, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर ओवर के जरिए कश्मीर (Kashmir) का मसला हल करने की सलाह दे रहा है। इस पाकिस्तानी की बातें सुनकर आप सिर पीट लेंगे।
'भारत-पाक में सुपर ओवर से हो कश्मीर पर फैसला'
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ये पाकिस्तानी कश्मीर के मुद्दे पर बात कर रहा है और भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के बीच सुपर ओवर करवाकर कश्मीर का फैसला करने की बात कह रहा है। इस शख्स ने कहा-
एक-एक ओवर का मैच करा लिया जाए भारत और पाकिस्तान के बीच, फैसला हो जाएगा।
इस पाकिस्तानी से जब पूछा गया कि पाकिस्तान और भारत की तरफ से किसे खिलाएं तो इसने कहा-
हमारे पास रिजवान बेस्ट प्लेयर है। बाबर आजम आउट क्लास प्लेयर है। बुमराह से दो ओवर करवा लें वो।
मजेदार बात ये है कि पाकिस्तानी अब भी घमंड पाले बैठे हैं। मौजूदा T20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी और ये पहली बार नहीं था। भारत ने हर बार ICC टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान को पटखनी दी है, लेकिन पाकिस्तानियों का घमंड टूटता नहीं है। इस वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-
कश्मीर तो जाएगा ही पाकिस्तान भी नहीं बचेगा।
वहीं एक यूजर ने लिखा-
सुपर ओवर में 2 गेंदों में खत्म हो जाएगा या फिर मेडन होगा।
बता दें कि पाकिस्तान के मुकाबले भारतीय क्रिकेट टीम काफी मजबूत है। दुनिया की नंबर-1 टीम भारत के आगे पाकिस्तान कहीं नहीं टिकता। 2024 T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया है, जिसके बाद पाकिस्तान की जमकर आलोचना और ट्रोलिंग हो रही है।
अपडेटेड 20:03 IST, June 18th 2024