Published 14:48 IST, October 10th 2024
श्रीलंका को हराया, अब बस ये काम कर ले भारत; T20 World Cup सेमीफाइनल में पक्की हो जाएगी जगह
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम ने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार के बाद मौजूदा 2024 T20 वर्ल्ड कप में शानदार वापसी की है।
Advertisement
T20 World Cup 2024: दुनिया फतह करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) की गाड़ी पर पटरी वापस लौट आई है। मौजूदा 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के पहले मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) से मिली बड़ी हार के बाद भारत (India) की चिंता बढ़ गई थी, पर अब फिर चीजें उसके पक्ष में आ गई हैं।
न्यूजीलैंड से हार के बाद भारत की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा था, लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान और फिर श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत के साथ जबरदस्त वापसी की है। इसके साथ भारत ने अपनी T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
Advertisement
श्रीलंका को बुरी तरह रौंदा
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार को श्रीलंका से भिड़ी। दुबई में हुए इस मैच में भारत ने पड़ोसी श्रीलंका को बुरी तरह रौंद दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172 रन का शानदार स्कोर बनाया और बाद में श्रीलंका को महज 90 रन पर ढेर कर दिया।
Advertisement
श्रीलंका पर 82 रन की बड़ी जात के साथ भारत को प्वॉइंट्स टेबल में जबरदस्त फायदा हुआ है। एकतरफा जीत के कारण भारत का नेट रन रेट +0.576 हो गया और वो ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, लेकिन अगर टीम इंडिया को अंतिम 4 में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। भारत का अगला मुकाबला टेबल टॉपर ऑस्ट्रेलिया से ही होना है और इस मैच में हार से उसके लिए चीजें काफी जटिल हो सकती हैं।
ऑस्ट्रेलिया पर जीत से भारत का टिकट पक्का!
Advertisement
भारत को ग्रुप चरण का अपना आखिरी मैच 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है, जो उसे किसी भी हाल में जीतना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो वो सेमीफाइनल में क्वालीफिकेशन की संभावना उसके हाथ में नहीं रहेगी। अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है और भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तीनों के 6 अंक हो जाते हैं तो उस स्थिति में नेट रन रेट तय करेगा कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में जाएगी। फिलहाल भारत का नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर है।
ऑस्ट्रेलिया से हारने की स्थिति में समीकरण
Advertisement
अगर भारत ऑस्ट्रेलिया से हार जाता है तो उसकी किस्मत दूसरी टीमों के हाथ में होगी। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया 4 मैचों में 4 जीत के साथ ग्रुप लीडर के रूप में सेमीफाइनल में पहुंचेगा। अगर ऑस्ट्रेलिया भारत से हार जाता है और आखिरी मैच में पाकिस्तान को हरा देता है और न्यूजीलैंड श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी दो ग्रुप मैचों में से एक हार जाता है तो भी भारत की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी।
14:48 IST, October 10th 2024