Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 11:11 IST, June 3rd 2024

नामीबिया बनाम ओमान मैच के आखिरी ओवर में गजब ड्रामा, फिर सुपर ओवर में पहली बार हुआ ये कारनामा

Namibia vs Oman: नामीबिया ने सुपर ओवर में इतिहास रचकर ओमान को हरा दिया। इससे पहले मैच के आखिरी ओवर में जमकर ड्रामा हुआ।

Reported by: Ritesh Kumar
नामीबिया बनाम ओमान सुपर ओवर | Image: x

NAM vs OMA T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरुआती स्टेज में ही रोमांच परम पर है। सोमवार को नामीबिया बनाम ओमान के बीच हाई वोल्टेज मैच देखने को मिला। दिल की धड़कने रोक देने वाले मुकाबले में आखिरकार नामीबिया ने बाजी मार ली या यूं कहें कि ओमान ने जीता हुआ मैच गंवा दिया। ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 109 रन लगाया। इसके जवाब में नामीबिया भी 109 रन बना सकी और मैच टाई हुआ।

नामीबिया बनाम ओमान मैच सुपर ओवर में पहुंचा जहां वो कारनामा हुआ जो इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहले नहीं हुआ था। लेकिन, सुपर ओवर से पहले हुए मैच के आखिरी ओवर में हुआ वो ड्रामा, जिसने फैंस को अपनी उंगली चबाने पर मजबूर कर दिया।

आखिरी ओवर में हाई वोल्टेज ड्रामा

110 रनों का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम 19वें ओवर तक मजबूत स्थिति में थी। आखिरी ओवर में सिर्फ 5 रन बनाने थे और उनके पास 6 विकेट शेष थे। ऐसा लगा कि वो ये मैच आसानी से जीत लेंगे लेकिन कहानी में ट्विस्ट आना अभी बाकी था।

मेहरान खान ने डाला शानदार ओवर

ओमान के लिए मेहरान खान अंतिम ओवर डालने आए। पहली गेंद पर ही उन्होंने विकेट लेकर मैच को रोचक बना दिया। फिर दूसरी गेंद डॉट रही। तीसरी बॉल पर मेहरान को एक और सफलता मिली और मुकाबला ओमान के काबू में आ गया। चौथी गेंद पर सिंगल और 5वीं गेंद पर दो रन बने। अब आखिरी बॉल पर नामीबिया को जीत के लिए 2 रन की दरकार थी।

विकेट कीपर से हुई भारी गलती

मेहरान खान ने ऑफ स्टंप के बाहर एक अच्छी गेंद डाली और बल्लेबाज इसे मारने से चूके। गेंद विकेट कीपर के पास गई लेकिन उनके दस्ताने से छिटक गई। दोनों बल्लेबाज रन के लिए भागे। गेंद विकेट कीपर से करीब 10 मीटर की दूरी पर ही गई होगी और अगर वो बॉल स्टंप पर मार देते तो आसानी से रन आउट मिल जाता। लेकिन, इतनी कम दूरी से भी वो निशाना नहीं साध सके और मैच टाई हो गया। अब फैसला सुपर ओवर में होना था।

सुपर ओवर में नामीबिया ने रचा इतिहास

ओमान के खिलाफ मैच में सुपर ओवर में नामीबिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वीजे ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर इतिहास रच दिया। सुपर ओवर में नामीबिया ने 21 रन बना दिए और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। 

बता दें कि इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में 3 मुकाबले हुए थे लेकिन कभी भी इतने रन नहीं बने। सुपर ओवर में 21 रन बनाकर नामीबिया ने इतिहास तो रचा ही इसके साथ-साथ ओमान को सिर्फ 10 रनों पर रोक कर मैच भी जीत लिया। 

इसे भी पढ़ें: NAM vs OMA: नामीबिया के गेंदबाज ने मचाई तबाही, 49 सालों में पहली बार हुआ ये कारनामा


 

Updated 11:11 IST, June 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.