Published 19:03 IST, June 11th 2024
कभी कोहली पर मरती थी ये बला की खूबसूरत क्रिकेटर, अब की शादी; ऐसा पार्टनर चुना कि सबको कर दिया हैरान
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर दिल हारने वाली इंटरनेशनल क्रिकेटर ने शादी कर ली है और ऐसा लाइफ पार्टनर चुना है कि सबको हैरान कर दिया है।
- खेल
- 3 min read
Danielle Wyatt Get Married: अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज (West Indies) में T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) चल रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं। टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) हालांकि दोनों ही मैचों में प्रभावशाली नहीं रहे हैं। कोहली (Kohli) दोनों मैचों में कुछ रन बनाकर ही आउट हो गए।
खैर विराट कोहली (Kohli) अब अमेरिका के खिलाफ मैच की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें वो बड़ा स्कोर बनाकर बड़ा इम्पैक्ट डालना चाहेंगे, लेकिन इस बीच एक मजेदार खबर सामने आई है। कभी विराट कोहली (Virat Kohli) को प्रपोज करने वाली एक इंटरनेशनल क्रिकेटर ने शादी कर ली है। कभी कोहली (Kohli) पर मरने वाली बला की खूबसूरत इस क्रिकेटर ने शादी करके सबको चौंका दिया है। उसने ऐसा लाइफ पार्टनर चुना है कि सबको हैरान कर दिया है। चलिए अब और ज्यादा सस्पेंस न रखते हुए आपको बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है।
डेनियल वायट ने की शादी
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल वायट हैं, जिन्होंने अपनी लेस्बियन पार्टनर जॉर्जिया हॉज (Georgie Hodge) से शादी की है। डेनियल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।
बता दें कि डेनियल वहीं खिलाड़ी हैं, जिन्होंने साल 2017 में देर रात एक के बाद एक धड़ाधड़ कई सोशल मीडिया पोस्ट किए थे और भारत ही नहीं दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को प्रपोज किया था, क्योंकि वो कोहली पर बहुत मरती थीं, लेकिन ये बात आगे नहीं बढ़ सकी।
अर्जुन तेंदुलकर के साथ भी जुड़ा नाम
विराट कोहली के अलावा डेनियल वायट का नाम भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ जुड़ा था। दरअसल डेनियल वायट की अर्जुन से अच्छी दोस्ती है। दोनों को कई बार साथ में रेस्टोरेंट में स्पॉट किया जा चुका है।
आपको बता दें कि 33 वर्षीय डेनियल वायट ने 2 मार्च 2023 को साउथ अफ्रीका की राजधानी केपटाउन में अपनी पार्टनर जॉर्जिया हॉज से सगाई की थी, जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी अपलोड की थी। तब उन्होंने लिप किस के साथ बीच के उंगली में सगाई की अंगूठी पहनकर दुनिया को अपनी पार्टनर की आधी-अधूरी झलक दिखाई थी। इसके बाद कपल को फैंस ने सोशल मीडिया पर बधाइयां दी थीं।
डेनियल वायट का इंटरनेशनल करियर
2010 में इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली डेनियल वायट ने अब तक इंग्लैंड के लिए 110 वनडे, 156 T20 और 2 टेस्ट मैच खेले हैं।
Updated 19:03 IST, June 11th 2024